Saharanpur: बिना सुरक्षा के रखे ट्रांसफार्मर, कभी भी दे सकते हैं करंट का झटका, करीब से गुजरते वक्त रहें सावधान
मौसम में ठंड बननी शुरू हो गई और कोहरा छाने लगा है, लेकिन शहर में कई स्थानों पर खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं।
विस्तार
मौसम में ठंड बननी शुरू हो गई और कोहरा छाने लगा है, लेकिन शहर में कई स्थानों पर खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। उनकी न बेरिकेडिंग की गई है और न बाउंड्रीवाल। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। कई स्थानों पर स्कूल के निकट ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, जिनके बराबर से स्कूल के बच्चे व अन्य लोग निकलने को मजबूर हैं। शहर में विद्युत ट्रांसफार्मरों को लेकर पड़ताल की गई तो इस तरह की स्थिति सामने आई।
स्थान- कांबोज काॅलोनी
मुजफ्फरनगर रोड स्थित कांबोज कॉलोनी के बाहर मुख्य मार्ग व उसके निकट गली में अलग-अलग दो विद्युत ट्रांसफार्मर रखे गए हैं। दोनों ट्रांसफार्मरों के निकट से लोगों की आवाजाही रहती है। मुख्य मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर की एक तरफ की लोहे की जाली गायब होने से खुला हुआ है।
इस ट्रांसफार्मर के निकट बाइक पर सामान लिए युवक खड़ा हुआ था, शायद वह खुले ट्रांसफार्मर के खतरे से अनजान था। दूसरे ट्रांसफार्मर चारों तरफ से खुला हुआ रखा है।
स्थान-बरखंडी रोड मंदिर के निकट
बरखंडी रोड पर सड़क पर ही खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर रखा है। उसकी न तो बाउंड्रीवाल है और नहीं बेरिकेडिंग है। इसके नजदीक एक तरफ मंदिर है तो दूसरी ओर पीएमश्री विद्यालय है। इसके बराबर से महिला जाते हुए मिली। इसी तरह से अन्य लोग भी दिनभर ट्रांसफार्मर के बराबर से निकलते रहते हैं।
स्थान-बरखंडी रोड निजी स्कूल के निकट
बरखंडी रोड पर ही आगे चलते निजी स्कूल की गली के बाहर खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। ट्रांसफार्मर के बराबर से बच्चे जाते हुए मिले। दिनभर लोगों के आने जाने के अलावा स्कूल के बच्चे भी इसी के बराबर से आते जाते हैं, जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है।
स्थान-गोशाला रोड बड़ी माता मंदिर
गोशाला रोड पर खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर के बराबर से ई रिक्शा जाते हुए दिखाई दिए। आसपास लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की बेरिकेडिंग आदि न होने से हादसा होने का खतरा बना रहता है।
स्थान-हाजी कॉलोनी
हाजी काॅलोनी में गली में खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इसके आसपास से लोगों के अलावा बच्चे भी दिनभर आते जाते रहते हैं, जिससे लोगों को हादसा होने का डर बना रहता है।
ये बोले लोग
बरखंडी निवासी सोएब ने बताया कि खुले में ट्रांसफार्मर रखे होने से दुर्घटना होने का डर रहता है। इससे अक्सर चिंगारी भी निकलती है, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गोशाला रोड बड़ी माता मंदिर निवासी खन्ना विश्वकर्मा ने बताया कि खुले में ट्रांसफार्मर रखे होने से हादसा होने का खतरा रहता है। कभी यहां पर ई रिक्शा टकराने से बचता है तो कभी बच्चे खेलते हुए ट्रांसफार्मर के पास पहुंच जाते हैं। ट्रांसफार्मर की बेरिकेडिंग होनी चाहिए।
कांबोज कॉलोनी निवासी सीमा का कहना है कि खुले में रखे ट्रांसफार्मर के पास से बच्चे व लोग निकलते रहते हैं। मोड़ पर होने से वाहन टकराने का डर रहता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
कांबोज काॅलोनी के बाहर ठेला लगाने वाले तेजपाल का कहना है कि मुख्य मार्ग पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर के पास लोग खड़े रहते हैं। लावारिस पशु भी इससे टकराते रहते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर ट्रांसफार्मर के चारों तरफ जाल लगाया जाना चाहिए।
जहां पर विद्युत ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं, उनकी जानकारी कराई जाएगी। सुरक्षा के लिए ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग व जाली आदि कराई जाएगी। -विरेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम