{"_id":"68ad523478ee8c9e830b3dd1","slug":"8000-tourists-sat-in-boats-and-watched-ganga-aarti-for-an-hour-in-varanasi-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ganga Aarti: 47वें दिन 8000 पर्यटकों ने नावों में बैठकर एक घंटे देखी गंगा आरती, नौका संचालन की अनुमति नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ganga Aarti: 47वें दिन 8000 पर्यटकों ने नावों में बैठकर एक घंटे देखी गंगा आरती, नौका संचालन की अनुमति नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 26 Aug 2025 11:50 AM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी में नौका संचालन बंद है, लेकिन नाव पर बैठकर गंगा आरती देखने की अनुमति दी गई है। ऐसे में सोमवार की शाम आठ हजार पर्यटकों ने गंगा की लहरों के बीच नावों में बैठकर आरती देखी।
विज्ञापन
नावों में बैठकर गंगा आरती देखते पर्यटक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में नौका संचालन बंद होने के 47वें दिन आठ हजार पर्यटकों ने नावों में बैठकर गंगा की गोद से आरती का लुत्फ उठाया। नाविकों की मांग पर जल पुलिस ने रविवार को पर्यटकों को नाव में बैठाने का इजाजत दी थी। फिलहाल गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा में नौका संचालन की अनुमति नहीं है।
Trending Videos
नाविक घाटों पर बंधी नावों में कुल क्षमता के 40 प्रतिशत पर्यटक बैठकर गंगा आरती दिखा सकते हैं। मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के संगठन मंत्री शंभू मांझी ने बताया कि पहले दिन करीब आठ हजार लोगों ने नावों में बैठकर गंगा आरती देखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल पुलिस के कार्यवाहक प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने बताया कि गंगा आरती के दौरान जल पुलिस, पीएसी और एनडीआरफ के सुरक्षा बल तैनात थे। सुरक्षा मानक का पालन नहीं करने पर नाव को जब्त कर लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति नगर निगम से की जाएगी।