सोनभद्र खदान हादसे में बड़ी कार्रवाई: दो मैनेजर समेत चार आरोपी गिरफ्तार, खदान मालिक और पार्टनर फरार
Sonbhadra News: सोनभद्र खदान हादसे में दो माइंस मैनेजर समेत चार आरोपी दबोचे गए। वहीं खदान मालिक और पार्टनर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना के बाद सात मजदूरों का शव मौके से बरामद किया गया था।
विस्तार
क्या है पूरा मामला
गत 15 नवंबर को मेसर्स कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में पहाड़ी का हिस्सा अचानक खिसक जाने से हुए भीषण हादसे में सात मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी। घटना के बाद थाना ओबरा पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही ओबरा पुलिस, फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे।
कड़ी चुनौतियों के बीच निकाले गए थे शव
खदान की अत्यंत खतरनाक स्थिति के बावजूद पुलिस और बचाव दलों ने घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और आधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया।
एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। जांच के बाद चार आरोपी अनिल कुमार झा, अजय कुमार, गौरव सिंह और चन्द्र शेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
इसे भी पढ़ें; UP Encounter: आजमगढ़ में बदमाशों और पुलिस के बीच तड़तड़ाईं गोलियां, दो 25 हजार के इनामी अपराधी गिरफ्तार
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खनन में लापरवाही या अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।