{"_id":"691f708d09820750a303e81a","slug":"they-blocked-the-road-by-placing-the-body-on-the-road-and-raising-slogans-sonbhadra-news-c-194-1-son1001-137665-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सड़क पर शव रख लगाया जाम, की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सड़क पर शव रख लगाया जाम, की नारेबाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
रामगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के सौली गांव निवासी नार्मल पासवान (45) की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर नरोत्तमपुर गांव के पास सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। वह नरोत्तमपुर के एक व्यक्ति को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराया। हंगामे से करीब पौन घंटे तक आवागमन प्रभावित हुआ।
सौली गांव निवासी नार्मल पासवान गत 12 अक्तूबर को किसी मुकदमे की पैरवी के लिए रॉबर्ट्सगंज गए थे। भतीजा धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक वहां से गांव का एक व्यक्ति उन्हें जबरन अपने साथ ले गया। इसके बाद देर रात बेसुध हाल में छोड़कर चला गया। परिवार के लोग आनन-फानन उन्हें लेकर बीएचयू गए। तब से उपचार चल रहा था। बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही नार्मल पासवान की मौत हो गई। इसके बाद घरवाले शव लेकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और जाम लगा दिया।
घरवालों का आरोप था कि नार्मल पासवान को नशीला पदार्थ खिलाया गया था, जिससे तबीयत बिगड़ गई और फिर घर पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस मामले में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जाम की सूचना पर पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया। सीओ सदर राज सोनकर ने बताया कि परिजन गांव के कुछ लोगों पर शराब पिलाने का आरोप लगा रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सौली गांव निवासी नार्मल पासवान गत 12 अक्तूबर को किसी मुकदमे की पैरवी के लिए रॉबर्ट्सगंज गए थे। भतीजा धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक वहां से गांव का एक व्यक्ति उन्हें जबरन अपने साथ ले गया। इसके बाद देर रात बेसुध हाल में छोड़कर चला गया। परिवार के लोग आनन-फानन उन्हें लेकर बीएचयू गए। तब से उपचार चल रहा था। बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही नार्मल पासवान की मौत हो गई। इसके बाद घरवाले शव लेकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और जाम लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घरवालों का आरोप था कि नार्मल पासवान को नशीला पदार्थ खिलाया गया था, जिससे तबीयत बिगड़ गई और फिर घर पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस मामले में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जाम की सूचना पर पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया। सीओ सदर राज सोनकर ने बताया कि परिजन गांव के कुछ लोगों पर शराब पिलाने का आरोप लगा रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।