{"_id":"691f700e5735a4eec20d5c33","slug":"eight-new-cooperative-societies-will-be-opened-in-sonanchal-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-137655-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: सोनांचल में खोली जाएंगी आठ नई सहकारी समितियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: सोनांचल में खोली जाएंगी आठ नई सहकारी समितियां
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। किसानों को खाद एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिले में आठ नई साधन सहकारी समितियां (बी-पैक्स) गठित की जाएंगी। नई समितियों के गठन की प्रारंभिक प्रक्रिया चल रही है। समिति के गठन के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। तीन समितियों के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। जमीन चिह्नित करने के बाद नई समितियों के निर्माण की प्रक्रिया सहकारिता विभाग की तरफ से आगे बढ़ाई जाएगी।
शासन के निर्देश के क्रम में सोनभद्र जिले में न्याय पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया जाना था। जिले के 67 न्याय पंचायतों में से 62 न्याय पंचायतों में पहले ही समितियों का गठन कर लिया गया था। म्योरपुर ब्लॉक के कोटा न्याय पंचायत को छोड़कर लगभग सभी न्याय पंचायतों में नई समितियों का गठन हो चुका है। पॉपी और फुलवारी में हाल ही में नई समिति का गठन हुआ है। वहीं लंबे समय से निष्क्रिय चल रही ससनई और कोरट साधन सहकारी समिति का भी संचालन शुरू करा दिया गया है।
अब शासन की तरफ से न्याय पंचायतों में दो से तीन नई समितियों का गठन किए जाने का निर्देश है। ताकि किसानों को खाद लेने एवं धान विक्रय के लिए दूर नहीं जाना पड़े। इसी क्रम में पहले चरण में आठ नई समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। आगे समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ओरगाई सहित अन्य ग्राम पंचायतों में नई समितियों के गठन को लेकर किसानों की तरफ से बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है। दस किसानों के नाम से समिति का रजिस्ट्रेशन हो जाता है। किसान 226 रुपये समिति का सदस्य बन सकते हैं।
-- -
यहां खोली जा रही हैं नई समितियां
जिले के बड़ी न्याय पंचायतों में दो से तीन समितियों का गठन किए जाने का निर्देश है। इस क्रम में सहकारिता विभाग की तरफ से रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ओरगाई, सलखन, तरावां, घोरावल ब्लॉक के भैसवार, तिलौली और दक्षिणांचल के मधुबन और सुपाचुआ समेत आठ स्थानों पर नई समितियों का गठन किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों तो तीन समितियों के गठन की प्रक्रिया काफी आगे पहुंच चुकी है। नई समितियों का गठन होने से क्षेत्र के करीब पांच हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
-- -
वर्जन: 1
सलखन, ओरगाई समेत आठ नई समितियों का गठन होना है। जरूरी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही नई समितियों का गठन कर दिया जाएगा। समितियां बनने से क्षेत्र के किसानों को सलूलियत होगी। - देवेंद्र प्रताप सिंह, एआर कोआपरेटिव-सोनभद्र।
Trending Videos
शासन के निर्देश के क्रम में सोनभद्र जिले में न्याय पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया जाना था। जिले के 67 न्याय पंचायतों में से 62 न्याय पंचायतों में पहले ही समितियों का गठन कर लिया गया था। म्योरपुर ब्लॉक के कोटा न्याय पंचायत को छोड़कर लगभग सभी न्याय पंचायतों में नई समितियों का गठन हो चुका है। पॉपी और फुलवारी में हाल ही में नई समिति का गठन हुआ है। वहीं लंबे समय से निष्क्रिय चल रही ससनई और कोरट साधन सहकारी समिति का भी संचालन शुरू करा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब शासन की तरफ से न्याय पंचायतों में दो से तीन नई समितियों का गठन किए जाने का निर्देश है। ताकि किसानों को खाद लेने एवं धान विक्रय के लिए दूर नहीं जाना पड़े। इसी क्रम में पहले चरण में आठ नई समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। आगे समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ओरगाई सहित अन्य ग्राम पंचायतों में नई समितियों के गठन को लेकर किसानों की तरफ से बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है। दस किसानों के नाम से समिति का रजिस्ट्रेशन हो जाता है। किसान 226 रुपये समिति का सदस्य बन सकते हैं।
यहां खोली जा रही हैं नई समितियां
जिले के बड़ी न्याय पंचायतों में दो से तीन समितियों का गठन किए जाने का निर्देश है। इस क्रम में सहकारिता विभाग की तरफ से रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ओरगाई, सलखन, तरावां, घोरावल ब्लॉक के भैसवार, तिलौली और दक्षिणांचल के मधुबन और सुपाचुआ समेत आठ स्थानों पर नई समितियों का गठन किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों तो तीन समितियों के गठन की प्रक्रिया काफी आगे पहुंच चुकी है। नई समितियों का गठन होने से क्षेत्र के करीब पांच हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
वर्जन: 1
सलखन, ओरगाई समेत आठ नई समितियों का गठन होना है। जरूरी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही नई समितियों का गठन कर दिया जाएगा। समितियां बनने से क्षेत्र के किसानों को सलूलियत होगी। - देवेंद्र प्रताप सिंह, एआर कोआपरेटिव-सोनभद्र।