{"_id":"67fb8efa242a352d9a039b36","slug":"9-percent-more-gst-collected-in-purvanchal-last-year-403-crore-rupees-collected-in-10-districts-2025-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: पूर्वांचल में पिछले साल से 9.42 प्रतिशत ज्यादा जमा हुआ GST, 10 जिलों में 403.99 करोड़ रुपये अधिक संग्रह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पूर्वांचल में पिछले साल से 9.42 प्रतिशत ज्यादा जमा हुआ GST, 10 जिलों में 403.99 करोड़ रुपये अधिक संग्रह
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 13 Apr 2025 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
जीएसटी को लेकर अब जागरूकता बढ़ने लगी है। यही कारण है कि हर साल इसके कलेक्शन में इजाफा हो रहा है। ऑनलाइन माध्यम से लोग ज्यादा जीएसटी जमा कर रहे हैं।

जीएसटी को लेकर बढ़ रही जागरूकता।
- फोटो : सोशल मीडिया।

Trending Videos
विस्तार
GST News: सुगम परिवहन और बेहतर माहौल से व्यापार और उद्योग की रफ्तार बढ़ रही है। वाराणसी मंडल समेत पूर्वांचल के दस जिलों में व्यापार बेहतर हो रहा है। यही कारण है कि पिछले साल से ज्यादा जीएसटी संग्रह हुआ है। वर्ष 2023-24 के मुकाबले 2024-25 में पूर्वांचल के 10 जिलों को मिलाकर 403.99 करोड़ रुपये अधिक जीएसटी संग्रह हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
वाराणसी के अपर आयुक्त, राज्य कर ग्रेड वन मिथिलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि काशी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी, नए उद्योगों के स्थापित होने समेत पूर्वांचल में व्यापार के बेहतर माहौल ने जीएसटी संग्रह में सकारात्मक भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि वाराणसी प्रथम जोन और द्वितीय जोन के तहत आने वाले 10 जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही में वर्ष 2023-24 के मुकाबले 2024-25 में 9.42 प्रतिशत अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ है।