{"_id":"64184","slug":"Varanasi-64184-140","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालों की खूबसूरती बढ़ाने को दिए टिप्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालों की खूबसूरती बढ़ाने को दिए टिप्स
Varanasi
Updated Tue, 29 May 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वाराणसी। जेसीआई काशी शिवगंगा की ओर से सोमवार को महमूरगंज स्थित एक ब्यूटी सैलून में ‘खूबसूरत’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने के लिए विशेषज्ञों ने महिलाओं को उपयोगी टिप्स दिए।
संस्था अध्यक्ष मृदु महरोत्रा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके सौंदर्य के रखरखाव के प्रति जागरूक करना है। संयोजिका प्रिया अग्रवाल की देखरेख में क्लब की सदस्याओं ने हेयर एक्सपर्ट से अपने बालों के रखरखाव के बारे टिप्स हासिल किए। साथ ही सौंदर्य निखारने की कला भी सीखी। सैलून की ओर से सदस्यों को गिफ्ट हैम्पर दिए गए। कार्यक्रम में स्मृति, पूजा, नीलम, रेनू, सारिका, रश्मि, ममता, नेहा, प्रतिमा, वंदना, स्वीटी, शोभा एवं संगीता आदि मौजूद रहीं।
00
विशेषज्ञों के टिप्स
00
-नार्मल और ड्राई बालों के लिए हफ्ते में तीन बार शैम्पू करें
-बालों में नेचुरल पैक लगाएं और इनमें फलों का इस्तेमाल करें
-सप्ताह में एक बार बालों में तेल जरूर लगाएं
-बालों के रखरखाव के लिए जागरूक हों और दूसरों को भी करें
-बालों में रूसी आदि होने पर विशेषज्ञ से संपर्क करें
Trending Videos
संस्था अध्यक्ष मृदु महरोत्रा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके सौंदर्य के रखरखाव के प्रति जागरूक करना है। संयोजिका प्रिया अग्रवाल की देखरेख में क्लब की सदस्याओं ने हेयर एक्सपर्ट से अपने बालों के रखरखाव के बारे टिप्स हासिल किए। साथ ही सौंदर्य निखारने की कला भी सीखी। सैलून की ओर से सदस्यों को गिफ्ट हैम्पर दिए गए। कार्यक्रम में स्मृति, पूजा, नीलम, रेनू, सारिका, रश्मि, ममता, नेहा, प्रतिमा, वंदना, स्वीटी, शोभा एवं संगीता आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
00
विशेषज्ञों के टिप्स
00
-नार्मल और ड्राई बालों के लिए हफ्ते में तीन बार शैम्पू करें
-बालों में नेचुरल पैक लगाएं और इनमें फलों का इस्तेमाल करें
-सप्ताह में एक बार बालों में तेल जरूर लगाएं
-बालों के रखरखाव के लिए जागरूक हों और दूसरों को भी करें
-बालों में रूसी आदि होने पर विशेषज्ञ से संपर्क करें