{"_id":"697c83b1513bd9324f0f4f72","slug":"amar-ujala-aparajita-800-girls-given-self-defense-training-in-varanasi-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला अपराजिता: 800 लड़कियों को दिया गया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, छात्राओं ने तकनीकों का किया अभ्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला अपराजिता: 800 लड़कियों को दिया गया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण, छात्राओं ने तकनीकों का किया अभ्यास
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी में सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी में 800 लड़कियों ने अपराजिता के तहत सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान छात्राओं ने कराटे के माध्यम से किक पंच, ब्लॉक के साथ- साथ आत्मरक्षा की बेसिक तकनीकी का अभ्यास किया।
सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी में सेल्फ डिफेंस कैंप में शामिल छात्राएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी में बृहस्पतिवार को अपराजिता कार्यक्रम के तहत आयोजित सेल्फ डिफेंस कैंप में 800 लड़कियों ने मार्शल आर्ट्स के माध्यम से सेल्फ डिफेंस की बारीकियों को सीखा। सीनियर प्रशिक्षक सेंसेई डॉ. निर्णय पटेल के नेतृत्व में छात्राओं ने कराटे के माध्यम से किक पंच, ब्लॉक के साथ साथ आत्मरक्षा की बेसिक तकनीकी का अभ्यास किया।
सीनियर प्रशिक्षक सेंसेई ज्योति सिंह ने बताया कि मार्शल आर्ट्स के अभ्यास से हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं। इससे हम शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं जो कि अपनी रक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि अपराजिता जैसे कार्यक्रम लड़कियों और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए आवश्यक हैं। ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को ऐसा अवसर बहुत कम मिलता है। उन्होंने अमर उजाला और मानव एकेडमी को धन्यवाद दिया।
Trending Videos
सीनियर प्रशिक्षक सेंसेई ज्योति सिंह ने बताया कि मार्शल आर्ट्स के अभ्यास से हम किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं। इससे हम शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं जो कि अपनी रक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि अपराजिता जैसे कार्यक्रम लड़कियों और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए आवश्यक हैं। ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को ऐसा अवसर बहुत कम मिलता है। उन्होंने अमर उजाला और मानव एकेडमी को धन्यवाद दिया।
