{"_id":"6866bc89343503bb070abdec","slug":"apna-dal-sonelal-patel-announced-national-office-bearers-jaunpur-mata-became-vice-president-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मंत्री आशीष पटेल बने अपना दल एस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जौनपुर के माता व वाराणसी की रेखा को मिले ये पद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मंत्री आशीष पटेल बने अपना दल एस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जौनपुर के माता व वाराणसी की रेखा को मिले ये पद
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही चुनाव संबंधी भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

अनुप्रिया पटेल ने साैंपी जिम्मेदारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अपना दल (एस) ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसके लिए अनुमोदन किया था। यूपी के आठ जिलों में पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी साैंपी गई है।

Trending Videos
जौनपुर के माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पप्पू माली को राष्ट्रीय सचिव, वाराणसी के राकेश यादव को राष्ट्रीय सचिव एवं रेखा वर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय संगठन में कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। गुरुवार को जारी सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल का है, जिन्हें अब पार्टी संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। आशीष अब तक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे और पार्टी में उन्हें नंबर दो माना जाता था।
अचानक आशीष का कद घटाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अनुप्रिया पटेल की मंजूरी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (मुख्यालय) मुन्नर प्रजापति की ओर से जारी सूची में आशीष पटेल के अलावा माता बदल तिवारी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि केके पटेल को राष्ट्रीय महासचिव, राकेश यादव, अल्का पटेल और पप्पू माली को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। वहीं, डॉ. अमित पटेल और रेखा वर्मा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है।