{"_id":"697c6e052a195c4ba7095f5c","slug":"banaras-lit-fest-evening-of-music-unfolded-at-assi-ghat-with-performance-by-collective-band-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"बनारस लिट फेस्टिवल: अस्सी घाट पर सजी सुरों की शाम, कलेक्टिव बैंड ने दी प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बनारस लिट फेस्टिवल: अस्सी घाट पर सजी सुरों की शाम, कलेक्टिव बैंड ने दी प्रस्तुति
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: बनारस लिट फेस्टिवल के तहत अस्सी घाट पर सुरों की शाम सजी। इस दौरान शुभारंभ देवब्रत मिश्रा के कलेक्टिव बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
अस्सी घाट पर सजी सुरों की शाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बनारस लिट फेस्टिवल के तहत बृहस्पतिवार की शाम को गंगा दर्शन और संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गंगा किनारे अस्सी घाट पर जब सुरों की शाम सजी। शुभारंभ देवब्रत मिश्रा के कलेक्टिव बैंड की प्रस्तुति से हुआ। उन्होंने सबसे पहले राग यमन में बंदिश सुनाई। इसके बाद सांसों की माला मैं सिमरूं मैं पी का नाम... सुनाया तो पूरा घाट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद इंडो यूरोपियन कंपोजिशन सुनाया।
Trending Videos
कबीर के पद चदरिया झीनी रे झीनी... और अंत में राग अड़ाना में निबद्ध शिव शिव... सुनाया।
उनके साथ संगत में इलेक्ट्रिक सितार पर कृष्णा मिश्रा, तबले पर प्रशांत मिश्रा, इलेक्ट्रिक गिटार पर सेप्पे (बेल्जियम), ड्रम पर डेन (अमेरिका), राम एकॉस्टिक गिटार, शुभांकर चटर्जी कीबोर्ड, नवनीत प्रजापति ढोलक पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
काशी का शक्ति प्रदर्शन
बनारस लिट फेस्ट के चौथे संस्करण के पहले दिन एक विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को नदेसर स्थित होटल ताज गंगेज में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच, टीम ज्ञान इंडिया जोड़ी के तत्वावधान में 11 कुशल पहलवानों की ओर से पारंपरिक व्यायाम कलाओं का प्रदर्शन किया गया।
इसमें जोड़ी कला में भारी लकड़ी की जोड़ी फेरने का प्रदर्शन हुआ। गदा और डंबल शक्ति और संतुलन का अनूठा संगम देखने को मिला।
