सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Bihar Election 2025 BJP and Congress from Varanasi leaders assigned campaign duty for Bihar elections

Bihar Election: बिहार के चुनावी समर में लगे भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज, विधानसभा क्षेत्रों में बनाएंगे माहौल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 14 Oct 2025 03:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election 2025 : बिहार के चुनावी समर में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की ड्यूटी लग गई है। सभी नेता विधानसभा क्षेत्रों में माहौल बनाएंगे।राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु टीम के साथ रवाना हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी प्रचार में लगे हैं।

Bihar Election 2025 BJP and Congress from Varanasi leaders assigned campaign duty for Bihar elections
राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार में यूपी और काशी नेताओं को भी लगाया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पश्चिमी यूपी की टीम के साथ बिहार पहुंच चुके हैं। इसी तरह भाजपा ने यूपी के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक के साथ पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। मंत्रियों, विधायकों को एक-एक विधानसभा क्षेत्र में जीत दिलाने की जिम्मेदारी मिली है तो पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क अभियान में लगाया गया है। सोमवार को राज्यमंत्री दयाशंकर दयालु अपनी टीम के साथ बिहार के लिए रवाना हो गए।



भाजपा ने बिहार में प्रचार के लिए वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, सोनभद्र, कुशीनगर से सबसे ज्यादा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ये जिले बिहार के सटे या फिर आसपास हैं। वाराणसी से जुड़े नेताओं को सीमावर्ती जिलों सीवान, छपरा, बक्सर, और गोपालगंज में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यूपी सरकार में मंत्री और काशी से विधायक व राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह पूर्व मंत्री व विधायक नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और विधायक अवधेश सिंह को भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसे भी पढ़ें; वाराणसी में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चचेरे भाई- बहन की मौत, उछलकर दूर गिरी चाची गंभीर

भाजपा के सूत्रों के अनुसार इन नेताओं को बूथ स्तर पर प्रचार को बढ़ाना है। स्थानीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा इसे ‘संगठन विस्तार और जीत की रणनीति’ का हिस्सा मान रही है।

कांग्रेस ने अजय राय को बनाया पर्यवेक्षक

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बिहार चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वह पिछले सप्ताह से प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। उन्होंने खासकर पश्चिमी यूपी की टीम को चुनाव प्रचार में अलग-अलग जिलों में लगा दिया गया है। इसके अलावा यूपी की पूरी टीम से कुछ खास चुनिंदा नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।


 

पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यकर्ता के रूप में अभी बिहार में काम कर रहा हूं। पूर्वी चंपारण के रक्सौल की विधानसभा सुगौली में हूं। यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें और जनसंपर्क में लगा हूं। बिहार में फिर एक बार पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
- डॉ. दयाशंकर दयालु, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

कांग्रेस यूपी के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिहार में अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है, और कांग्रेस उसे एक नया विकल्प देने को तैयार है।
-अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस उप्र
 
पूर्वांचल और बिहार की भाषा-संस्कृति समान होने से पूर्वांचल के नेताओं को प्रचार प्रसार में आसानी होगी।बाहरी नेता कई बार वहां रूठों को मनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे संगठन को बड़ा फायदा पहुंचता है।
-प्रोफेसर टीपी सिंह, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, बीएचयू

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed