सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Breast Cancer: Drug Rudraras made in BHU will be effective in preventing breast cancer, trial on rats successf

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में कारगर होगी बीएचयू में बनी दवा रुद्ररस, चूहों पर ट्रायल सफल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Sat, 18 Nov 2023 05:43 PM IST
सार

बीएचयू अस्पताल में आने वाले स्तर कैंसर के मरीजों की अगर बात करें तो साल दर साल संख्या बढ़ती जा रही है। चिंता की बात यह है कि पहले यह बीमारी 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को होती थी अब 30 से 50 साल वालों को भी बीमारी होने लगी है।

विज्ञापन
Breast Cancer: Drug Rudraras made in BHU will be effective in preventing breast cancer, trial on rats successf
ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में कारगर होगी बीएचयू में बनी दवा रुद्ररस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्तन कैंसर से ग्रसित मरीजों के इलाज में बीएचयू आयुर्वेद संकाय में बनने वाली दवा रुद्र रस कारगर साबित होगी। रसशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवनाथ सिंह गौतम और उनके शोध छात्र डॉ. मनोज दास ने जो शोध कार्य किया है, उसमें सफलता मिलने के बाद अब इस दिशा में काम आगे बढ़ गया है। जो दवा बन रही है, उसके चूहों पर ट्रायल सफल होने के बाद अब मरीजों को दवा देने का निर्णय लिया गया है। 

Trending Videos

बीएचयू अस्पताल में आने वाले स्तर कैंसर के मरीजों की अगर बात करें तो साल दर साल संख्या बढ़ती जा रही है। चिंता की बात यह है कि पहले यह बीमारी 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को होती थी अब 30 से 50 साल वालों को भी बीमारी होने लगी है। आयुर्वेद संकाय के रसशास्त्र विभाग में आयुर्वेदिक दवाइयों के बनाए जाने पर शोध करने वाले प्रो.डीएन सिंह गौतम का कहना है कि इस समय कैंसर समाज के लिए एक गंभीर बीमारी होती जा रही है। इसका मॉडर्न मेडिसिन में भी इलाज है, लेकिन दवाइयों के दुष्प्रभाव का खतरा अधिक होने के साथ ही कीमती इलाज भी है। इसकी तुलना में आयुर्वेदिक औषधियां सस्ती और दुष्प्रभाव रहित होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

रुद्र रस में सिंदूर, गौमूत्र सहित कई औषधियों का प्रयोग

प्रो. देवनाथ सिंह गौतम का कहना है कि रूद्र रस को पारद,गंधक से निर्मित रस सिंदूर, हीरक भस्म में पुनर्नवा स्वरस ,चोलयी स्वरस ,ताम्बुल स्वरस, निर्गुन्डी स्वरस,पिप्पली स्वरस और गौमूत्र की भावना देकर बनाया गया है। कैंसर सेल लाइन पर और चूहों में कैंसर उत्पन कर उन्हें इस दवाइयों को देकर ट्रायल किया गया है। करीब तीन महीने बाद देखा गया कि कैंसरका प्रभाव चूहों में कम हो गया। इस सुखद परिणाम के बाद अब इसका क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा। इसमें बीएचयू अस्पताल में आने वाली स्तन कैंसर के मरीजों को शामिल किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed