सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Chaitra Navratri 2025 Bhelupur to Jawaharnagar road damage problems during Durga Puja in varanasi

Navratri 2025: काशी में भेलूपुर से जवाहरनगर की सड़क एक साल में दो बार बनी, फिर भी गड्ढे, इसी पर दो पंडाल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Mon, 15 Sep 2025 05:59 PM IST
सार

Chaitra Navratri 2025 : काशी में दुर्गा पंडालों वाले रास्ते पर गड्ढे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भेलूपुर से जवाहरनगर की सड़क एक साल में दो बार बनी लेकिन, फिर भी यहां गड्ढे हैं। इसी रास्ते पर दो प्रमुख पंडाल हैं। 

विज्ञापन
Chaitra Navratri 2025 Bhelupur to Jawaharnagar road damage problems during Durga Puja in varanasi
खराब सड़क - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूजा पंडाल जाने वाली ज्यादातर सड़कें खराब हैं। 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र में सड़कें श्रद्धालुओं की परीक्षा लेंगी। भेलूपुर से जवाहरनगर की सड़क नक्कटैया तक जाती है। यह सड़क एक साल में दो बार बनाई गई। 25 लाख रुपये खर्च भी किए गए फिर भी सड़क में गड्ढे हैं। इस सड़क पर 2 पंडाल हैं। लहरतारा में पूजा पंडाल के आसपास बिजली तार लटके हैं।जिले में छोटे-बड़े 512 पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। भक्त अपनी श्रद्धा से मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना करते हैं। अष्टमी, नवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। 

Trending Videos


इसके बावजूद पूजा पंडालों के आसपास कोई विशेष तैयारी नहीं दिख रही है। पूजा पंडाल तक जाने वाली सड़क, सीवर, नाली, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने की चुनौती है। कछवा बाजार में जहां पूडा पंडाल बन रहा है, वहीं कूड़ा पड़ा है। सड़क चौड़ीकरण की वजह से रोहनिया, शहावाबाद, मोहनसराय में पूजा पंडाल बनाने में दिक्कत आ रही है। अब पूजा पंडाल सर्विस रोड के आसपास बनाए जा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सर्विस रोड भी खराब हैं।सीवर ओवरफ्लो की समस्या 
रवींद्रपुरी से भदैनी पंडाल तक जाने वाली सड़क पिछले एक साल में एक बार बनवाई गई। एक बार मरम्मत हुई है। इसके बावजूद सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सीवर ओवरफ्लो की समस्या है।

सीवर के साथ नाली भी जाम
बिरदोपुर से महमूरगंज की सड़क एक साल में दो बार बनी फिर भी क्षतिग्रस्त है। सीवर और नाली जाम है। दिक्कतों का सामना करके ही पूजा पंडाल तक पहुंचना होगा।

सड़क के आसपास गंदगी, जलभराव 
मंडुवाडीह से चांदपुर जाने वाली सड़क नहीं बन सकी है। सड़क के आसपास कई पूजा पंडाल बनते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ भी होती है। सड़क के आसपास गंदगी है। जलभराव की समस्या भी है। इसका समाधान नहीं हो रहा है।

सीएम की हिदायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात 
काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायत दी थी कि त्योहारी सीजन में मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएं। इसके व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। सीएम ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और शहर की व्यवस्था दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी दी थी। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed