{"_id":"67cc71e6dd953baaee02c407","slug":"cpr-training-given-to-health-workers-in-district-hospital-varanasi-2025-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया CPR का प्रशिक्षण, ऐसे बचाई जा सकती है मरीज की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया CPR का प्रशिक्षण, ऐसे बचाई जा सकती है मरीज की जान
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 08 Mar 2025 10:27 PM IST
सार
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि कार्डियक अरेस्ट आने पर समय से सीपीआर देकर मरीज की जान बचाई जा सकती है।
विज्ञापन
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया CPR का प्रशिक्षण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। राज्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी ने डॉक्टरों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। कहा कि कार्डियक अरेस्ट आने पर समय से सीपीआर देकर मरीज की जान बचाई जा सकती है।
Trending Videos
जिला अस्पताल के सभागार में उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के मरीज के लिए पहला तीन मिनट गोल्डन टाइम होता है। अगले पांच मिनट तक मस्तिष्क को ऑक्सीजन नहीं मिलता तो व्यक्ति ब्रेन डेथ का शिकार हो सकता है। सीपीआर एक मेडिकल थेरेपी की तरह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्डियक अरेस्ट आने पर मरीज को सीपीआर देते हुए अस्पताल पहुंचाया जाता है। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.ब्रजेश कुमार, डॉ. प्रेमप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।