{"_id":"68a210f23a1d5caf3a019fc0","slug":"up-crime-another-accused-of-selling-sim-cards-to-cyber-criminals-arrested-cyber-cell-and-police-caught-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Crime: साइबर अपराधियों को सिम कार्ड बेचने का एक और आरोपी गिरफ्तार, वोडोफोन का पीओएस चढ़ा हत्थे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
UP Crime: साइबर अपराधियों को सिम कार्ड बेचने का एक और आरोपी गिरफ्तार, वोडोफोन का पीओएस चढ़ा हत्थे
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Mon, 18 Aug 2025 05:57 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी की चेतगंज पुलिस ने वोडोफोन के पीओएस को गिरफ्तार किया है। आरोप हैकि वह साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराता था। इसी कार्ड्स से साइबर अपराध को अंजाम दिए जाते थे।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi Crime News: सिम एक्टिवेट कर साइबर अपराधियों को बेचने के आरोपी वोडोफोन कंपनी के एक पीओएस को साइबर सेल और चेतगंज पुलिस ने रविवार को पिशाचमोचन से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 117 सिमकार्ड, चार मोबाइल और 3060 रुपये मिले।

Trending Videos
आरोपी चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के भटरौल निवासी अजय मौर्या वर्तमान में लंका के भगवानपुर शिवाजी नगर कॉलोनी का निवासी है। दो दिन पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि टेलिकॉम कंपनी को अजय का लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट भेजा गया है। अजय मौर्य सिम लेने वाले कम-पढ़े लिखे लोगों को खराब नेटवर्क और सर्वर का हवाला देकर उनकी डबल केवाईसी करा लेता था। फिर सिम निकलवाकर उसे महंगे दामों पर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में साइबर अपराधियों को कूरिअर या बस से भेजता था।
चेतगंज थाना क्षेत्र के सराय गोवर्धन निवासी प्रियेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह वोडाफोन कंपनी में डायरेक्ट सेल्स एग्जिक्यूटिव है, जिसका कार्य वोडाफोन के नये सिम को एक्टिवेट कर ग्राहकों को बेचना है। आरोप लगाया कि एक सब एजेंट अजय मौर्या गलत काम कर रहा है। जिसके बाद चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।