{"_id":"681cbdf5dec4ecc8a70e131a","slug":"criminals-roamed-around-village-firing-abusing-shells-recovered-in-bhadohi-police-is-investigating-cctv-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बदमाशों ने गांव में घूम-घूम कर की फायरिंग, दी गालियां, कई जगह खोखे बरामद; CCTV खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बदमाशों ने गांव में घूम-घूम कर की फायरिंग, दी गालियां, कई जगह खोखे बरामद; CCTV खंगाल रही पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 07:51 PM IST
विज्ञापन
सार
बदमाशों के इस कृत्य पर भदोही के चौरी थाना की पुलिस अलर्ट हो गई। गुरुवार की सुबह गांव के कई स्थानों से लगभग चार खोखे बरामद हुए हैं। ग्रामीणों ने पूरा वाकया बताया। इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

फायरिंग मामले में बातचीत करते गांव वाले।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
UP Crime: भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के वेदमनपुर रोटहा गांव में आधी रात को घूसे बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। रात के समय डर के मारे कोई घर से बाहर नहीं निकला।
विज्ञापन
Trending Videos
सुबह होते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीती रात लगभग दो बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश स्टेशन जाने वाले मार्ग से वेदमनपुर रोटहा के ब्राह्मण बस्ती के रास्ते गांव में घुसे। गांव में प्रवेश करने के बाद उन्होंने लगभग तीन स्थानों पर पिस्टल से फायरिंग की। आधी रात होने के कारण गांव की अधिकतर लोग गहरी नींद में थी, लेकिन बदमाशों की फायरिंग और गाली-गलौच से हुए शोरगुल के बाद कई लोगों की नींद उचट गई।
तरह-तरह की चर्चाएं
गांव में फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। कोई भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सका। कुछ देर तक गांव में रहने के बाद बदमाश मेन रोड पर चले गए। दूसरी तरफ सुबह होते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी और चर्चाएं शुरू हो गईं।
जिन लोगों ने रात में घर के अंदर से यह नजारा देखा, वे सुबह लोगों को घटनाक्रम बता रहे थे। इस बीच यह भी अफवाह उड़ी कि बाइक सवार बदमाश स्थानीय अधिवक्ता को गाली भी दे रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चार खोखे भी मौके से बरामद किया। मामले को लेकर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पिस्टल के चार खोखे बरामद किए गए। फायरिंग किसने और क्यों की। यह एक बड़ा सवाल है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा।
गांव में फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। कोई भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सका। कुछ देर तक गांव में रहने के बाद बदमाश मेन रोड पर चले गए। दूसरी तरफ सुबह होते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी और चर्चाएं शुरू हो गईं।
जिन लोगों ने रात में घर के अंदर से यह नजारा देखा, वे सुबह लोगों को घटनाक्रम बता रहे थे। इस बीच यह भी अफवाह उड़ी कि बाइक सवार बदमाश स्थानीय अधिवक्ता को गाली भी दे रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चार खोखे भी मौके से बरामद किया। मामले को लेकर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि पिस्टल के चार खोखे बरामद किए गए। फायरिंग किसने और क्यों की। यह एक बड़ा सवाल है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा।
फायरिंग कर रहे बदमाशों ने लिया अधिवक्ता का नाम! दी तहरीर
वेदमनपुर रोटहा में बीती रात हुई फायरिंग मामले में अधिवक्ता वीरेंद्र दुबे को बदमाशों द्वारा गाली दिए जाने की बात तेजी से सुबह फैलने लगी। इस मामले में अधिवक्ता वीरेंद्र दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई है।
अधिवक्ता ने कहा कि मेरे बारे जो बातें फैली हैं, उसी आधार पर पुलिस से शिकायत की गई है। वहीं, पुलिस का दावा है कि बाइक सवार अधिवक्ता के घर की तरफ नहीं गए थे और न ही उन्होंने गाली देते हुए खुद सुना है। गांव में आई बातों को लेकर तहरीर दिया गया है, जिस पर जांच की जा रही है।
वेदमनपुर रोटहा में बीती रात हुई फायरिंग मामले में अधिवक्ता वीरेंद्र दुबे को बदमाशों द्वारा गाली दिए जाने की बात तेजी से सुबह फैलने लगी। इस मामले में अधिवक्ता वीरेंद्र दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाई है।
अधिवक्ता ने कहा कि मेरे बारे जो बातें फैली हैं, उसी आधार पर पुलिस से शिकायत की गई है। वहीं, पुलिस का दावा है कि बाइक सवार अधिवक्ता के घर की तरफ नहीं गए थे और न ही उन्होंने गाली देते हुए खुद सुना है। गांव में आई बातों को लेकर तहरीर दिया गया है, जिस पर जांच की जा रही है।