{"_id":"69099c4b71ea29ebe70606f9","slug":"dev-deepawali-2025-varanasi-ganga-area-becomes-no-fly-zone-drone-flying-will-be-banned-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dev Deepawali 2025: गंगा का क्षेत्र बना नो फ्लाईजोन, ड्रोन उड़ाने पर रहेगी रोक; वॉच टावर से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Dev Deepawali 2025: गंगा का क्षेत्र बना नो फ्लाईजोन, ड्रोन उड़ाने पर रहेगी रोक; वॉच टावर से होगी निगरानी
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।             
                              Published by: प्रगति चंद       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 11:55 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Varanasi News: वाराणसी में गंगा घाटों पर देव दीपावली पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां वॉच टावर से घाटों की निगरानी होगी। वहीं सभी घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोर जवानों की तैनाती होगी।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        ganga ghat varanasi
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
देव दीपावली पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर सोमवार को कैंप कार्यालय में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बैठक कर तैयारियों का खाका खींचा। बैठक में वीआईपी आगमन, भीड़ प्रबंधन, नौका संचालन, यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख घाटों पर सुनियोजित बैरिकेडिंग करने, प्रवेश और निकास मार्ग चिह्नित करने को कहा। गंगा घाट क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया। ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            नौका संचालन को लेकर नाविकों को निर्धारित सवारी सीमा, नाव पर सवार लोगों को लाइफ जैकेट का अनिवार्य रूप से पालन कराना है। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को अनुभवी नाविकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।