सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Dev Diwali Glimpse of women power seen in Maha Aarti of Mother Ganga

Varanasi Dev Diwali: मां गंगा की महा आरती में दिखी नारी शक्ति की झलक, 51 देव कन्याओं द्वारा हुआ शुभारंभ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Mon, 27 Nov 2023 09:48 PM IST
सार

देव-दीपावली महोत्सव में आकाश दीप प्रज्ज्वलित कर समापन किया गया साथ ही शहिदों के परिवार जनों को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया व शहीद परिवार जनों को सहायतार्थ धनराशि 1 लाख भी निधि परिवार की ओेर से दी गई।
 

विज्ञापन
Dev Diwali Glimpse of women power seen in Maha Aarti of Mother Ganga
Varanasi Dev Diwali: मां गंगा की महा आरती में दिखी नारी शक्ति की झलक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देव दीपावली पर मां गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की एक अदभुत तस्वीर भी देखने को मिली। इस वर्ष भव्य रामलला के विराजने से पहले 51 देव कन्याओं द्वारा आरती उतार कर काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव के अयोजन का प्रारम्भ हुआ। रामलला के नाम पर दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली महोत्सव मे होने वाली महा आरती में 21 हजार दीपों से रोशन की गई एवं 20 फीट ऊंची भव्य अमर जवान ज्योति की अनुकृति पर संस्था के श्री आशीष कुमार तिवारी, ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष, गंगा सेवा निधि संस्था की तरफ से शहीदों को रिथलेईंग की गयी।

Trending Videos

देव-दीपावली महोत्सव में आकाश दीप प्रज्ज्वलित कर समापन किया गया साथ ही शहिदों के परिवार जनों को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया व शहीद परिवार जनों को सहायतार्थ धनराशि 1 लाख भी निधि परिवार की ओेर से दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम का प्रारम्भ गायक पंकज जी द्वारा भजन-संगीत एवं राष्ट्र गीत की प्रस्तुति की गई। महोत्सव के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंन्ट जनरल मुकेश चड्ढा ए.वी.एस.एम.,वी.एस.एम, चीफ ऑफ स्टाफ सेन्ट्रल कमांड, भारतीय थल सेना, विशिष्ट अतिथि में ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएम. वीएसएम, 39 जी.टी.सी., वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी, ग्रुप कैप्टन एस.बी. शर्मा, स्टेशन कमांडर, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड,, वाराणसी, अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी, श्री उग्रसेन सिंह, असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट, आर.पी.एफ., पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, श्रीमती मृदुला प्रधान पत्नी श्री धर्मेन्द्र प्रधान, माननीय कैबिनेट मंत्री शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली, कार्यक्रम अध्यक्ष महंत शंकर पुरी जी, अन्नपूर्णा मठ मंदिर, वाराणसी, श्री जसवीर सिंह, क्लस्टर हिण्डाल्को, श्री पवन केडिया, माननीय मुख्य महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक, श्री नितेश रंजन, माननीय कार्यकारी निदेशक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, श्री राजेश जी, माननीय उप-महाप्रबन्धक, इंडियन बैंक, वाराणसी श्री विनोद कुमार, माननीय वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक भारतीय जीवन बीमा निगम, वाराणसी, श्री अनिल उपाध्याय, वरिष्ठ क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर, कारगिल, श्री विशाल सिंह, माननीय महाप्रबन्धक, ताज गंगेज, वाराणसी, उपस्थित रहे
तत्पश्चात् गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष श्री सुशान्त मिश्र द्वारा लाखों श्रद्धालुओं व अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। गंगा सेवा निधि के 21 अर्चकों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया गया। शंखनाद के ध्वनि से दशाश्वमेध घाट का कण-कण मग्नमुग्ध हो गया साथ ही दुर्गा चरण इण्टर कालेज की 42 देव कन्याओं द्वारा रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ माँ भगवती की आरती सम्पन करायी गयी तथा श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 10 स्वयं सेवकों द्वारा मां भगवती की भव्य महाआरती में सम्मलित हुये एवं एक लाख दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमग हो उठा।

भगवती मां गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश से आये लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु भारत सेवा श्रम संघ के 100 स्वयंसेवक व गंगा सेवा निधि के 150 वालेन्टियर्स उपस्थित थे व कार्यक्रम स्थल पर विशेष सुरक्षा हेतु 24 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगवाये गये है।

 संस्था के सुशान्त मिश्र, श्री इन्दुशेखर शमार्, सुरजीत सिंह, आशीष तिवारी, हनुमान यादव, पंकज अग्रवाल, विनोद श्रीवास्तव, सरस सोनकर, सिद्वार्थ श्रीवास्तव, अरूण अग्रवाल, डॉ. रजत सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed