{"_id":"6964e0e9a403cb6c5a06ea3b","slug":"dm-satyendra-kumar-advised-people-to-check-voter-list-and-fill-out-form-6-in-varanasi-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"काशीवासियों ध्यान दें: बूथ पर जाकर लिस्ट देखें, नाम न हो तो आपत्ति दर्ज कराएं या फिर फॉर्म-6 भरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशीवासियों ध्यान दें: बूथ पर जाकर लिस्ट देखें, नाम न हो तो आपत्ति दर्ज कराएं या फिर फॉर्म-6 भरें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 12 Jan 2026 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि यदि किसी मतदाता की फोटो पुरानी या तिरछी या धुंधली हो तो संबंधित मतदाता को फोन कर उसकी वर्तमान फोटो स्कैन कर अपलोड करें।
वाराणसी के डीएम सत्येंद्र कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कंपोजिट विद्यालय शिवपुर, कंपोजिट विद्यालय कमलगढ़ा, दुर्गाचरण गर्ल्स इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय सोनारपुरा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सुपरवाइजर और बीएलओ से से फॉर्म-6 वितरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने बूथ की सूची को ध्यान से पढ़ें। यदि किसी मतदाता की फोटो पुरानी या तिरछी या धुंधली हो तो संबंधित मतदाता को फोन कर उसकी वर्तमान फोटो स्कैन कर अपलोड करें। ऐसे मतदाताओं के गणना प्रपत्र अपने पास अवश्य रखें।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि फॉर्म फीडिंग के समय त्रुटिवश किसी मतदाता के नाम में या माता-पिता के नाम में गलती हो गई हो तो उसे भी तत्काल सुधारें। अगर किसी मतदाता का नाम दो बार दर्ज हो गया हो तो उसे भी ठीक कर लें। मार्च में अंतिम सूची प्रकाशन के समय ऐसी त्रुटि नहीं मिलनी चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सभी बीएलओ को अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी होने के बाद किस स्थिति में कौन से दस्तावेज मतदाता से लेने हैं, इसकी सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि सभी बूथों पर फॉर्म-6 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, ये सुनिश्चित किया जाए।
इसे भी पढ़ें; दालमंडी में बुलडोजर एक्शन: भारी फोर्स की मौजूदगी में तोड़े जा रहे मकान, दुकानदारों का विरोध जारी
उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जो ऑनलाइन सूची में अपना नाम नहीं देख सके हैं। वह बूथ पर जाकर अपना नाम देख लें और नाम न होने पर आपत्ति या फिर फॉर्म-6 भर सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी पात्र लोगों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथियों के भीतर मतदाता सूची का अवलोकन कर अपने नाम का सत्यापन अवश्य करें और आवश्यक होने पर दावा/आपत्ति दर्ज कराएं। इस दौरान एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार सहित संबंधित बूथों के ईआरओ/एईआरओ, सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद रहे।