वॉलीबाल: सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में यूपी की प्रियंका, रेलवे के रोहित को बेस्ट अटैकर का खिताब; खिले चेहरे
Sports News: काशी में खेल महाकुंभ का आयोजन हो गया। जीती हुई टीम को सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद माैर्य ने सम्मानित किया। बेस्ट खिलाड़ियों की सराहना हुई।
विस्तार
Senior National Volleyball Championship: 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाली मेजबान यूपी टीम की कप्तान प्रियंका दहिया को सर्वश्रेष्ठ अटैकर चुना गया। पुरुष वर्ग में यह खिताब चैंपियन रेलवे टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित के नाम रहा।
राजस्थान की रजनी और उपविजेता केरल के जॉन जोसेफ को क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में बेस्ट ब्लॉकर चुना गया। सभी खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह चैंपियन केरल की नंदना और रेलवे के समीर चौधरी को बेस्ट सेटर, केरल की शिवप्रिया और केरल के ही आनंद कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ लिबरो चुना गया। उपविजेता रेलवे टीम की कविता को बेस्ट यूनिवर्सल प्लेयर चुना गया।
पुरुष वर्ग में इस टाइटिल पर पंजाब के जसकरन सिंह ने अपना नाम लिखवाया। लगातार छह बार की चैंपियन केरल की अनघा को महिला वर्ग में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया। पुरुष वर्ग में यह खिताब सर्विसेज के विक्रम के नाम रहा। सभी खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला है।
दर्शक बढ़े तो बाहर लगानी पड़ी तीन नई एलईडी स्क्रीन, हर-हर महादेव का जयघोष
वाराणसी। वॉलीबॉल का फाइनल मैच देखने के लिए रविवार को सिगरा स्टेडियम में खेलप्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मैच से पहले ही इनडोर हाल की दर्शक दीर्घा खचाखच भर गई। हर-हर महादेव का जयघोष होता रहा।
भीड़ का आलम यह था कि मैच कोर्ट के आसपास खड़े होकर लोग खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते रहे। बाद में आयोजन समिति ने इनडोर हाॅल की गैलरी में एक एलईडी स्क्रीन लगावाई। कुछ देर में वहां भी भीड़ जुट गई। हाॅल के बाहर ओपेन एरिया में दो नई एलईडी स्क्रीन को लगाकर अंदर चल रहे मैच का सजीव प्रसारण किया गया। खिली धूप में सैकड़ों खेल प्रेमियों ने बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाया।
इनडोर हाॅल के दूसरे कोर्ट पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गईं थीं जो महिला वर्ग का फाइनल मैच शुरू होने के साथ ही भर गईं। खेल प्रेमियों ने प्रथम तल की गैलरी का रुख किया। देखते ही देखते कोर्ट के दोनों ओर की गैलरी भर गई। न केवल वाराणसी बल्कि आसपास के जिलों गाजीपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ, आजमगढ़ आदि जिलों के वॉलीबॉल प्रेमी भी मैच देखने यहां पहुंचे थे।