सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Drunk husband kills wife in Azamgarh husband kept roaming around after locking house

UP: 'तुम्हारी मां को मार दिया, उसे दफन कर दो...', अम्मी को पूछने पर पिता ने बच्चों से कही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 08 Jul 2025 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार

आजमगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी की चाकू से वार कर हत्या कर दी। आरोपी पहले बड़े फिर छोटे बेटे को मारने के लिए भी दौड़ा, हालांकि वो भाग गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

Drunk husband kills wife in Azamgarh husband kept roaming around after locking house
पति ने पत्नी को मार डाला - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आजमगढ़ की जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में पति ने पत्नी को चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को चौकी पर लिटाया और घर का ताला बंद कर बाहर चला गया। पूर दिन इधर-उधर घूमता रहा। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


बच्चे पूछते रहे अब्बू अम्मी कहां गई तो उसका जवाब था वह फूफी के घर गई है। दोपहर 12 बजे पति ने अपने छोटे बेटे से कहा तुम्हारी अम्मी को मार दिया है, जाओ उसे दफन कर दो...।
विज्ञापन
विज्ञापन


अंजानशहीद गांव निवासी नूरे आलम खां पत्नी रोशन जहां व चार बच्चे इमरान, रेहान, फरहान और अयान के साथ घर पर रहता था। पुलिस ने बताया कि वह रविवार की सुबह से ही चाकू लेकर घूम रहा था। रोज की तरह वह रविवार को भी नशे में धुत होकर घर पहुंचा। 

पत्नी से विवाद किया और बड़े बेटे इमरान को मारने के लिए दौड़ाया तो वह घर छोड़कर भाग गया। इसके बाद सोमवार की भोर में करीब तीन बजे नूरे आलम खां ने फिर से पत्नी से विवाद किया और बच्चों को मारने के लिए दौड़ा लिया। 

पत्नी पर चाकू से हमला कर की हत्या
नूरे आलम खां ने पत्नी पर चाकू से हमला कर मार दिया। इसके बाद उसे चौकी पर लिटा दिया। सुबह होने पर उसने घर का ताला बंद किया और बाहर घूमने चला गया। दिन में भी वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो बाहर ही घूमता रहा। जब बच्चों ने पूछा कि अब्बू अम्मी कहां है तो उसने जवाब दिया कि फूफी के घर गई है। 

 

पूरे दिन बच्चे अपनी अम्मी के लिए परेशान रहे। पड़ोसियों की भीड़ भी लगी थी। दोपहर 12 बजे नूरे आलम ने अपने छोटे बेटे रेहान को बुलाया और उससे कहा तुम्हारी अम्मी को मार दिया है, ले जाओ उसे दफन कर दो। इतनी बात सुनते ही पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

नशे में धुत पति ने की पत्नी की हत्या
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में सोमवार की सुबह में नशे में धुत एक पति ने पत्नी की गर्दन, हाथ, सीने और पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद घर में ताला बंद कर बाहर चला गया। दोपहर में जानकारी होने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है।

ये है पूरा मामला
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव निवासी नूरे आलम खां मुंबई रहता था। वह मुहर्रम के लिए चार दिन पहले मुंबई से घर आया था। नूरे आलम खां रविवार की रात 10 बजे नशे में धुत होकर पत्नी रोशन जहां से विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ी की नूरे आलम खां अपने बड़े पुत्र इमरान को मारने के लिए दौड़ा लिया। इमरान भागकर जीयनपुर में रह रही अपने फूफी के घर पहुंच गया और वहीं सो गया।

इसके बाद नूरे आलम पत्नी से झगड़ा करता रहा। भोर में करीब तीन बजे नूरे आलम खां अपने छोटे बेटे रेहान को मारने के लिए दौड़ा लिया। रेहान व उसके अन्य बेटे भागकर बाहर चले गए और बाहर ही सो गए। नूरे आलम खां ने अपनी पत्नी के गर्दन, हाथ, सीने और पेट में चाकू मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद नूरे आलम खां घर में ताला बंद कर बाहर चला गया।

 

सुबह बच्चों ने जब उससे पूछा कि मां कहां है तो उसने जवाब दिया कि वह फूफी के घर गई है। दोपहर 12 बजे वह घर लौटा तो छोटे बेटे रेहान से बोला तुम्हारी मां को मार दिया है। उसे लेजाकर दफन कर दो। घटना की जानकारी होते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और नूरे आलम खां को पकड़कर बैठा लिया। 
 

मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोशन जहां चार बच्चों की मां थी। बेटे रेहान ने बताया कि उसके पिता नशे में धुत होकर आए दिन मां से विवाद करते थे और मारपीट करते थे।

 

क्या बोले अधिकारी
घरेलू विवाद लगातार होता था साथ ही युवक नशे का आदी था। बच्चों को मारने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गए। उसे हिरासत में ले लिया गया है। वह अभी भी नशे में धुत है उससे पूछताछ की जा रही है। -चिराग जैन, एसपी ग्रामीण
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed