{"_id":"681dace9855b3cee0003ccd4","slug":"entire-life-journey-of-tathagata-will-be-visible-on-8-d-system-in-varanasi-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: 8-डी सिस्टम पर नजर आएगी तथागत की पूरी जीवन यात्रा, 20 मिनट बढ़ा दी गई शो की अवधि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: 8-डी सिस्टम पर नजर आएगी तथागत की पूरी जीवन यात्रा, 20 मिनट बढ़ा दी गई शो की अवधि
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 09 May 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: सारनाथ में अब भगवान बुद्ध की संपूर्ण जीवन की कथा को लेजर प्रोजेक्शन एंड शो के माध्यम से दिखाया जाएगा। वहीं शो की अवधि 20 मिनट और बढ़ा दी गई है।

Lord Buddha
- फोटो : adobe stock

Trending Videos
विस्तार
सारनाथ में जल्द ही भगवान बुद्ध की संपूर्ण जीवन की कथा नए रंग-रूप में सुनने और देखने को मिलेगी। लाइट एंड साउंड शो को अत्याधुनिक तकनीकी 8-डी सिस्टम से कराने की तैयारी चल रही है। इस शो की अवधि 20 मिनट और बढ़ा दी गई है। अब भगवान बुद्ध की संपूर्ण जीवनी को लेजर प्रोजेक्शन एंड शो के माध्यम से दिखाया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
अगले दो महीने में नए कलेवर में सारनाथ में साउंड एंड लाइट शो शुरू किया जाना प्रस्तावित है। उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि सारनाथ में लाइट एंड शो 8-डी सिस्टम, 7 चैनल ऑडियो सिस्टम से प्रसारित किया जाएगा। जिससे साउंड इफेक्ट तथा क्वालिटी काफी उम्दा हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Pahalgam Attack: जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटे यात्री, तीन दिन बाद मिल रही कंफर्म सीट; जानें- क्या है अपडेट
लेजर प्रोजेक्शन एंड शो 4-के क्वालिटी और 3-डी इफेक्ट के साथ दिखाया जाएगा, जिससे पिक्चर क्वालिटी काफी उच्च गुणवक्ता की दिखाई देगी। शो की अवधि 25 मिनट से बढ़ाकर 45 मिनट की जा रही है, जिससे भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े सभी स्थानों का प्रसंग दिखाया जा सके।
इसे भी पढ़ें; वाराणसी में छह अवैध निर्माण सील: VDA ने चलाया बुलडोजर, पुलिस रही माैजूद; बिना नक्शे के बने थे मकान
उपनिदेशक पर्यटन ने बताया कि हिंदी और इंग्लिश में संचालित होने वाले लाइट एंड साउंड शो में भविष्य में तीसरी भाषा पाली भी जोड़ा जाना प्रस्तावित है। सारनाथ में पहले से चल रहे लाइट एंड साउंड शो को नए और आधुनिक तकनीक से बनाए जाने की लागत लगभग 8 करोड़ है।