{"_id":"658d82abf68c93141b0c7c1b","slug":"flight-delay-and-cancellation-at-babatpur-airport-in-varanasi-ruckus-by-passengers-2023-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मौसम की मार: 13 उड़ानें रहीं निरस्त, कई फ्लाइटें हुईं लेट; वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम की मार: 13 उड़ानें रहीं निरस्त, कई फ्लाइटें हुईं लेट; वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 28 Dec 2023 07:46 PM IST
सार
मौसम की मार से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कोहरे का असर विमानों के संचालन पर पड़ रहा है। खराब मौसम के चलते फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों ने गुरुवार को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर हंगामा किया।
विज्ञापन
उड़ानों के कैंसिल होने व देरी को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर हंगामा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोहरे का असर विमानों पर लगातार देखने को मिल रहा है। लगभग एक दर्जन उड़ान प्रतिदिन विलंबित और निरस्त हो रही हैं। गुरुवार को भी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आलम यह रहा की दोपहर 12 बजे तक कोई विमान नहीं आई। घने कोहरे के चलते दृश्यता सामान्य से बहुत ही कम थी। जिससे विमानों का आवागमन प्रभावित रहा। इससे नाराज होकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
Trending Videos
बता दें कि टिकट खिड़की पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही। बीच- बीच में यात्रियों और एयरलाइंस कर्मियों के बीच नोकझोंक भी होती रही। विमानन कंपनियों के द्वारा आश्वासन नहीं मिलने के कारण यात्री और भी नाराज हो गए। उन्होंने अपने टिकट का पैसा वापस मांगने सहित अगले दिन की यात्रा का टिकट उपलब्ध कराने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये उड़ानें रही विलंबित
- अकाशा एयरलाइंस का विमान QP 1421 अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर सुबह 10:55 बजे पहुंचता है 3 घंटा 40 मिनट की देरी से 2:35 बजे पहुंचा।
- इंडिगो मुंबई का विमान 6ई 6543 अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर 10:05 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचता है, 4 घंटा 35 मिनट की देरी से 2:42 बजे पहुंचा।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 184 शारजाह से 24 घंटे की देरी से शाम 4:10 बजे पहुंचा।
- इंडिगो का विमान 6ई 822 कोलकाता से अपने निर्धारित समय उड़ान भरकर 11:15 बजे वाराणसी पहुंचता है, लगभग 4 घंटे विलंब से एयरपोर्ट पर पहुंचा।
- इंडिगो दिल्ली से वाराणसी 6ई 2361 अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर 12:15 बजे पहुंचता है 4 घंटे की देरी से शाम 4:20 बजे पहुंचा।
- एयर इंडिया का विमान एआई 695 मुंबई से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12:40 बजे पहुंचता है, लगभग 3 घंटे विलंब से 3:30 बजे पहुंचा।
- इंडिगो का विमान 6ई 5214 चेन्नई एयरपोर्ट से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 1:20 बजे पहुंचता है, 1 घंटा 20 मिनट की देरी से 2:40 बजे पहुंचा।
- इंडिगो का विमान 6ई 6361 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 2:10 बजे पहुंचता है, 2 घंटा की देरी से 4 बजे पहुंचा।
- इंडिगो का विमान 6ई 401 चेन्नई से वाराणसी के लिए 3:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचता है, 1 घंटा विलंब से 4:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 678 बैंगलोर से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 2:25 बजे पहुंचती है 1 घंटा 35 मिनट की देरी से 4 बजे पहुंचा।
13 विमान रहे निरस्त
इंडिगो की सात विमान, अकाशा की दो विमान, स्पाइसजेट की एक विमान, एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीन विमान निरस्त रहीं। जिसमें दिल्ली बैंगलोर और शारजाह रहे। दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, चेन्नई, अकाशा एयरलाइंस का विमान बैंगलोर निरस्त रहा। अकाशा एयरलाइंस की मुंबई की विमान, स्पाइसजेट की दिल्ली का एक विमान निरस्त रहा। एयर इंडिया का विमान दिल्ली और बैंगलोर निरस्त रहा, शारजाह भी निरस्त रहा।
अधिकारी बोले
अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानें निरस्त व विलंबित और डायवर्ट हो रहे।
अधिकारी बोले
अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानें निरस्त व विलंबित और डायवर्ट हो रहे।