{"_id":"681cf591d714fdeea4050d1f","slug":"friday-prayers-kashi-vishwanath-dham-sankatmochan-temple-and-ganga-ghats-monitored-by-military-drones-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Alert: काशी विश्वनाथ धाम, संकटमोचन मंदिर और गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी; बढ़ी सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Alert: काशी विश्वनाथ धाम, संकटमोचन मंदिर और गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी; बढ़ी सुरक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर में तनाव को देखते हुए काशी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन भी निगरानी कर रहा है। मुस्लिम इलाकाें में पैदल मार्च किए जा रहे हैं। संदिग्ध लोगाें की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हाई अलर्ट पर वाराणसी पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को काशी जोन में हाई अलर्ट है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। वही, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्क किया गया है कि वह अति संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहें।
विज्ञापन
Trending Videos
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी होगी। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कमिश्नरेट की सोशल मीडिया टीम इसकी निगरानी शुरू कर दी है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में संबंधित थाना और चौकियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में निकले और लोगों से संवाद करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। काशी विश्वनाथ धाम, संकट मोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी होगी। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने को निर्देशित किया गया है।
उधर, गोमती और वरुणा जोन में भी पुलिस की टीमों ने अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। जुमे की नमाज को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।