{"_id":"5bf68d1abdec224173175bd7","slug":"ganga-maha-arti-today-at-ballia","type":"story","status":"publish","title_hn":"मां गंगा की महाआरती आज, आधी रात के बाद से मुहूर्त, लाखों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां गंगा की महाआरती आज, आधी रात के बाद से मुहूर्त, लाखों श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,बलिया
Updated Thu, 22 Nov 2018 04:33 PM IST
विज्ञापन
ganga arti
विज्ञापन
कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग गंगा में डुबकी लगाएंगे। इससे पहले 22 नवंबर की शाम को मां गंगा की भव्य आरती होगी। मेला क्षेत्र में तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। गंगा महाआरती के मुख्य अतिथि बलिया जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली होंगी। इसी दिन रात्रि आठ बजे से वृंदावन की रासलीला भी होगी।
कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 22 नवंबर को मध्य रात्रि के बाद शुरू हो जाएगा। इसके पहले 22 नवंबर को बलिया से सटे शिवरामपुर घाट पर मां गंगा की महाआरती की जाएगी। इसको लेकर नगर पालिका तैयारियों में जुटा हुआ है। मां गंगा की महाआरती के वाराणसी से पंडितों को बुलाया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर घाट पर विभिन्न समितियों की तरफ से पंडाल भी स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं के ठहरने से लेकर जलपान तक की व्यवस्था की गई है। ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए संगम घाट पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म संख्या दो की तरफ अलग से टिकट काउंटर खुल रहा है।
यह काउंटर गुरुवार से चालू हो गया। कार्तिक स्नान के मद्देनजर बलिया और आसपास के सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर पैसेंजर के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव होगा। इस क्रम में गंगा घाट पर अंखंड हरिकीर्तन का आयोजन भी गुरुवार की सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। बलिया नगर पालिका की तरफ से आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Trending Videos
कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान 22 नवंबर को मध्य रात्रि के बाद शुरू हो जाएगा। इसके पहले 22 नवंबर को बलिया से सटे शिवरामपुर घाट पर मां गंगा की महाआरती की जाएगी। इसको लेकर नगर पालिका तैयारियों में जुटा हुआ है। मां गंगा की महाआरती के वाराणसी से पंडितों को बुलाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर घाट पर विभिन्न समितियों की तरफ से पंडाल भी स्थापित किए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं के ठहरने से लेकर जलपान तक की व्यवस्था की गई है। ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए संगम घाट पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म संख्या दो की तरफ अलग से टिकट काउंटर खुल रहा है।
यह काउंटर गुरुवार से चालू हो गया। कार्तिक स्नान के मद्देनजर बलिया और आसपास के सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर पैसेंजर के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव होगा। इस क्रम में गंगा घाट पर अंखंड हरिकीर्तन का आयोजन भी गुरुवार की सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। बलिया नगर पालिका की तरफ से आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।