{"_id":"5aae8ffe4f1c1ba2238b5e57","slug":"german-president-vist-kashi-and-watch-ganga-arti-on-22-march","type":"story","status":"publish","title_hn":"22 मार्च को काशी आएंगे जर्मनी के राष्ट्रपति, घाटों की सैर के बाद देखेंगे गंगा आरती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
22 मार्च को काशी आएंगे जर्मनी के राष्ट्रपति, घाटों की सैर के बाद देखेंगे गंगा आरती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Mon, 19 Mar 2018 10:32 AM IST
विज्ञापन
german president
- फोटो : twitter
विज्ञापन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के बाद अब जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर का काशी दौरा होने जा रहा है। 22 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर अगवानी कर सकते हैं। स्वागत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर कोई वरिष्ठ मंत्री भी आएंगे।
जर्मन राष्ट्रपति शाम को गंगा घाटों की सैर करने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। रविवार को जर्मनी सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने शहर के प्रमुख स्थलों का दौरा करने के साथ ही डीएम योगेश्वर राम मिश्र के साथ बैठक की।
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर का 22 मार्च को वाराणसी आने का कार्यक्रम है। वह सुबह करीब दस बजे बाबतपुर आएंगे रात आठ बजे वह शहर से रवाना हो जाएंगे। दौरे के मद्देनजर जर्मनी सरकार के दो प्रतिनिधिमंडल रविवार को शहर में था।
दल ने बीएचयू के भारत कला भवन, सारनाथ और दशाश्वमेध घाट का जायजा लिया। इन तीनों स्थानों पर जाने का कार्यक्रम है। दल के लोगों ने शाम को डीएम योगेश्वर राम मिश्र के साथ मीटिंग भी की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बता दें कि जर्मनी के राष्ट्रपति द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 22 से 25 मार्च तक भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में स्टाइनमायर की यह पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ जर्मनी के शीर्ष उद्योगपति और भारत संबंधी विषय के जानकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आएगा।
Trending Videos
जर्मन राष्ट्रपति शाम को गंगा घाटों की सैर करने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। रविवार को जर्मनी सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने शहर के प्रमुख स्थलों का दौरा करने के साथ ही डीएम योगेश्वर राम मिश्र के साथ बैठक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर का 22 मार्च को वाराणसी आने का कार्यक्रम है। वह सुबह करीब दस बजे बाबतपुर आएंगे रात आठ बजे वह शहर से रवाना हो जाएंगे। दौरे के मद्देनजर जर्मनी सरकार के दो प्रतिनिधिमंडल रविवार को शहर में था।
दल ने बीएचयू के भारत कला भवन, सारनाथ और दशाश्वमेध घाट का जायजा लिया। इन तीनों स्थानों पर जाने का कार्यक्रम है। दल के लोगों ने शाम को डीएम योगेश्वर राम मिश्र के साथ मीटिंग भी की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बता दें कि जर्मनी के राष्ट्रपति द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 22 से 25 मार्च तक भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में स्टाइनमायर की यह पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ जर्मनी के शीर्ष उद्योगपति और भारत संबंधी विषय के जानकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आएगा।