{"_id":"691ef6dbbd487c56b20cdc78","slug":"harishchandra-ghat-construction-work-on-modern-crematorium-starts-after-nine-months-later-in-varanasi-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: नौ महीने बाद हरिश्चंद्र घाट पर शुरू हुआ आधुनिक शवदाह गृह का निर्माण कार्य, अगले साल तक होगा तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: नौ महीने बाद हरिश्चंद्र घाट पर शुरू हुआ आधुनिक शवदाह गृह का निर्माण कार्य, अगले साल तक होगा तैयार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:39 PM IST
सार
हरिश्चंद्र घाट पर बनने वाले आधुनिक शवदाह गृह का काम नौ महीने बाद शुरू हो गया है। मई 2026 तक इसका कार्य तैयार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
घाट।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नौ महीने बाद आखिरकार हरिश्चंद्र घाट पर बनने वाले आधुनिक शवदाह गृह का काम शुरू हो गया है। 13,250 वर्ग फीट में बनने वाले शवदाह गृह के लिए पाइलिंग का काम शुरू करना है। 26 करोड़ की लागत से 14 शवों के प्लेटफाॅर्म को मई 2026 तक तैयार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
कार्यदायी एजेंसी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार यहां रिटेनिंग वॉल का काम होना है। पिछले दिनों यहां पर सीवर व्यवस्था से जुड़े कार्य कराए गए थे। बारिश व तकनीकी दिक्कतों के चलते काम रुका था लेकिन अब यह काम शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले छह महीने में काम पूरा कराया जाएगा। यहां के निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही शासन स्तर पर बैठक होनी है। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। यहां के कामकाज की मॉनिटरिंग हाईकमान से की जा रही है। शवदाह संस्कार क्षेत्र को चारों तरफ से कवर किया जाएगा।