{"_id":"691f0256a4619bfe85033479","slug":"children-should-study-or-chase-away-monkeys-parents-express-anger-children-been-injured-in-composite-school-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बच्चे पढ़ें कि बंदरों को भगाएं...अभिभावकों ने जताया रोष, कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को जख्मी कर चुके हैं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बच्चे पढ़ें कि बंदरों को भगाएं...अभिभावकों ने जताया रोष, कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को जख्मी कर चुके हैं
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:28 PM IST
सार
यूपी के बलिया जिले में इब्राहिमपट्टी स्थित कंपोजिट विद्यालय में बंदरों के घुस जाने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों और बच्चों को आए दिन परेशान होना पड़ता है। बंदर बच्चों के भोजन को भी छीन लेते हैं।
विज्ञापन
बंदरों को लाठी दिखाकर भगाते शिक्षक और बच्चे।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
Ballia News: भीमपुरा के कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमपट्टी में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई खतरे में पड़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदरों के झुंड से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए ग्रामीण और स्कूल स्टाफ लाठी-डंडे लेकर पूरे परिसर में दौड़ते नजर आ रहे हैं। अब तक बंदर कुंदन, आर्या और काजल को काट चुके हैं, जिससे अभिभावकों में भारी रोष है।
Trending Videos
करीब 110 नामांकित बच्चों वाले इस विद्यालय में रोज सुबह स्कूल खुलने से पहले बंदर परिसर में डेरा जमाए रहते हैं। शिक्षक खुद लाठी-डंडे लेकर घंटों उन्हें भगाते हैं, तब कहीं जाकर बच्चे स्कूल में प्रवेश कर पाते हैं। मध्याह्न भोजन के समय भी शिक्षक पहरेदारी करते हैं ताकि बच्चे सुरक्षित भोजन कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भय और तनाव के बीच बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। प्रधानाध्यापक देवेंद्र यादव ने बताया कि बंदरों के आतंक की सूचना बीईओ और बीआरसी के व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी गई है, लेकिन कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया।
मामले में पूछने पर बीईओ सुनील चौबे ने कहा कि हम लोग पढ़ाने का काम करेंगे कि बंदरों का? इससे अभिभावक और अधिक आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन अपने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर देंगे।
मामले की जानकारी नहीं थी। अगर ऐसा है तो जांच कराई जाएंगी और वन विभाग से समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ताकि बच्चें और शिक्षक सुरक्षित रहें। - फैसल आलम, खंड विकास अधिकारी, सीयर