गणतंत्र दिवस को लेकर वाराणसी में हाई अलर्ट, ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को एसएसपी ने कहा है कि वह अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करें और सार्वजनिक स्थानों की निगरानी में किसी भी किस्म की लापरवाही न बरती जाए।
26 जनवरी को सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड होगी और मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल टंडन हैं। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर घोषित हाई अलर्ट को देखते हुए रविवार को पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरे हुए लोगों की जानकारी ली। संचालकों को आगाह किया गया कि बगैर आईडी प्रूफ के किसी को कमरा न दें। इसी तरह से राजेंद्र प्रसाद घाट सहित अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर पुलिस मुस्तैदी के साथ चक्रमण करती नजर आई।
आज और कल ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक
जिले के सभी मुख्य मार्गों पर सोमवार और मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाजाही पर रोक रहेगी। जिला पुलिस का कहना है कि यह निर्णय सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से परिवहन विभाग को भी सहयोग करने के लिए कहा गया है। वहीं, पुलिस द्वारा लगाई गई रोक को लेकर चर्चा रही कि दिल्ली में नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलित किसानों के समर्थन में कहीं जिले के किसान भी 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली न निकालें। इसी आशंका के मद्देनजर पुलिस की ओर से ट्रैक्टरों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
गाजीपुर में पुलिस की चेतावनी :
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की चेतावनी पर गाजीपुर जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई है। कुछ पेट्रोल पंपों पर जहां ट्रैक्टर एवं गैलन में डीजल नहीं देने का नोटिस चस्पा दिखा तो रविवार को पूरे दिन पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रालियों की सघन जांच भी की। चालकों को तीन दिन तक सड़क पर ट्रैक्टर नहीं उतारने को हिदायत भी दी गई।
वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह का हवाला देते हुए दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को सड़क के किनारे खड़ा करा दिया। चालकों ने आपत्ति जताई तो देर शाम उन्हें वाहन लेकर वापस घर भेज दिया गया। साथ ही चेताया कि तीन दिनों तक ट्रैक्टर का संचालन सड़क पर न करें। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि यातायात माह के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ट्रैक्टर के सभी कागजात देखे जा रहे थे।