{"_id":"68230d1bc80d01a5ac0a8ab2","slug":"iti-admission-2025-apply-online-by-june-5-in-varanasi-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"ITI Admission 2025: आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, पांच जून तक मौका; यहां कर सकते हैं आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ITI Admission 2025: आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, पांच जून तक मौका; यहां कर सकते हैं आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 13 May 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik

विस्तार
वाराणसी जिले में राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2025 है। वेबसाइट पर उपलब्ध Online Submission of Application for Admission for Session 2025-26 for Government/Private ITI लिंक के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
विज्ञापन
Trending Videos
अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर का ओटीपी सत्यापन करना होगा। यह सुनिश्चित करता है कि आवेदन प्रक्रिया सुरक्षित और पारदर्शी हो। जिले में चार राजकीय और 104 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। दस हजार सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; IIT BHU: आईआईटी में बनेगी शोध पीठ, पढ़ाएंगे विश्व के शीर्ष प्रोफेसर; 60 साल पुराने छात्र ने दिए दो करोड़
विद्यार्थी को विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेंड्स में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) की ओर से सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकेंगे। आवेदन की कमियों में संशोधन के लिए दो दिन का मौका भी दिया जाएगा। अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वह संस्थान में आकर जानकारी ले सकता है।