{"_id":"5a089a864f1c1bee688bae2d","slug":"kailash-kher-making-serial-in-kashi-and-lord-shiva","type":"story","status":"publish","title_hn":"काशी और भगवान शिव पर सीरियल बना रहे हैं सूफी गायक कैलाश खेर ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी और भगवान शिव पर सीरियल बना रहे हैं सूफी गायक कैलाश खेर
ब्यूरो,अमर उजाला,वाराणसी
Updated Mon, 13 Nov 2017 12:31 AM IST
विज्ञापन
बोले कैलाश खेर, मेरे हर गाने में कबीर का असर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सूफी गायक एवं गीतकार कैलाश खेर काशी और भगवान शिव पर सीरियल बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही काशित्व और शिवत्व पर उनका सीरियल आने वाला है। इसकी ज्यादातर शूटिंग काशी में हुई है। सीरियल के जरिए देश और दुनिया को काशी के बारे में और भी काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा।
सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने रविवार को छावनी स्थित एक होटल में ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कहा कि दरअसल कबीर को लोग बुजुर्गों की थाती समझने लगे हैं। कबीर अपने आप में एक धार्मिक ग्रंथ हैं।
कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों को भूलते जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई के लोगों को याद करते हैं लेकिन अपने यहां के लोगों को भूलते जा रहे हैं। कबीर काशी में पैदा हुए लेकिन यहां के लोग ही उन्हें भूल रहे हैं, खासकर युवा पीढ़ी उनके बारे में नहीं जानती।
मैं काशी को कबीर के बारे में बताने आया हूं। उन्होंने कहा, अगर कबीर न होते तो कैलाश खेर भी न होते। मेरे हर गाने में कबीर का असर होता है।
Trending Videos
सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने रविवार को छावनी स्थित एक होटल में ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कहा कि दरअसल कबीर को लोग बुजुर्गों की थाती समझने लगे हैं। कबीर अपने आप में एक धार्मिक ग्रंथ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों को भूलते जा रहे हैं। दिल्ली और मुंबई के लोगों को याद करते हैं लेकिन अपने यहां के लोगों को भूलते जा रहे हैं। कबीर काशी में पैदा हुए लेकिन यहां के लोग ही उन्हें भूल रहे हैं, खासकर युवा पीढ़ी उनके बारे में नहीं जानती।
मैं काशी को कबीर के बारे में बताने आया हूं। उन्होंने कहा, अगर कबीर न होते तो कैलाश खेर भी न होते। मेरे हर गाने में कबीर का असर होता है।