सब्सक्राइब करें

काशी विश्वनाथ धाम: नवंबर तक श्रद्धालुओं के लिए समर्पित होगा कॉरिडोर, 72 फीसदी पूरा हो चुका है काम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Sun, 19 Sep 2021 11:52 AM IST
विज्ञापन
Kashi Vishwanath Dham: Corridor will be dedicated for devotees till November 72 percent work has been completed 
काशी विश्वनाथ धाम लेने लगा आकार। - फोटो : अमर उजाला
loader
गंगा के तट पर शिवशंकर का धाम साकार हो रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम की गुलाबी आभा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अभी तक धाम का 72 फीसदी काम हो चुका है और नवंबर तक यह पूर्ण हो जाएगा। गंगधार से शिवद्वार तक निर्मित हो रहे धाम का काम तेजी से हो रहा है। कॉरिडोर के जरिए गंगा तट से शिवधाम को जाने वाला मार्ग भी जुड़ चुका है। 

काशी विश्वनाथ कॉरीडोर करीब 50,260 वर्ग मीटर में बनकर तैयार हो रहा है। मंदिर चौक के बाहर की सभी 24 भवनों की इमारतें खड़ी हो गई हैं। इमारतों की फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। बाबा का मंदिर नक्काशीदार इमारतों और खंभों के बीच में स्वर्णिम आभा से चमक रहा है। उपनिषद, वेद और पुराणों के आधार पर जुटाई गई जानकारियों से काशी के महात्म्य का चित्रात्मक वर्णन, श्लोक संख्या, हिंदी अनुवाद समेत संगमरमर की दीवारों पर उकेरा जा रहा है। वहीं धाम में प्रवेश के लिए बनाए जा रहे द्वार भी अपनी भव्यता से आने वाले श्रद्धालुओं को धाम के विकास की कहानी बताएंगे। देखें अगली स्लाइड्स...
Trending Videos
Kashi Vishwanath Dham: Corridor will be dedicated for devotees till November 72 percent work has been completed 
345 करोड़ से बन रहा है धाम
धाम का निर्माण 345 करोड़ से हो रहा है। मंदिर परिसर में मंदिर चौक, यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, भोग शाला, यूटिलिटी बिल्डिंग, सुरक्षा भवन बनाए जा रहे हैं। धाम में मिर्जापुर के चुनार के गुलाबी पत्थर प्रयोग किए जा रहे हैं। गंगा छोर पर गेट, रैंप भवन, कैफेटेरिया और गंगा दर्शन गैलरी के निर्माण के चलते बजट में बढ़ोतरी की गई थी। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रख परियोजना में कई संशोधन किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kashi Vishwanath Dham: Corridor will be dedicated for devotees till November 72 percent work has been completed 
हाईटेक होंगे सुरक्षा इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट यह धाम देश की हाईटेक सुरक्षा प्रणाली से भी लैस होगा। गृहमंत्री अमित शाह धाम परिसर में सुरक्षा मानकों को हाईटेक और सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने की बात कह चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए 5.43 करोड़ रुपये से उपकरण खरीदे जाएंगे। इनमें 31 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, 47 हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, 11 एक्स-रे बैगेज स्कैनर और 19 महिला तलाशी बूथ शामिल हैं। परिसर में अभी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है।
Kashi Vishwanath Dham: Corridor will be dedicated for devotees till November 72 percent work has been completed 
भवनों के संचालन के लिए नियुक्त होंगे सलाहकार
धाम में बन रहे 24 भवनों के संचालन के लिए सलाकार की नियुक्ति के लिए निविदा जारी कर दी गई है। कंसलटेंट भवनों के रेवेन्यू मॉडल पर मंदिर प्रशासन को सलाह देगा। भवनों को आय से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियों के लिए पीपीपी मॉडल का सहारा लिया जाएगा। परिसर को काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के जरिए संचालित करने की भी सलाह दी गई है। 
विज्ञापन
Kashi Vishwanath Dham: Corridor will be dedicated for devotees till November 72 percent work has been completed 
धाम योजना एक नजर
मार्च 2019 में प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
नवंबर 2021 तक योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य
345 करोड़ की लागत से हो रहा है धाम का निर्माण
339 करोड़ की लागत से हुई जमीनों की खरीदारी
धाम क्षेत्र में बन रहे हैं 24 भवन
5.43 करोड़ रुपये से हाईटेक होगी धाम की सुरक्षा व्यवस्था
काशी विश्वनाथ धाम को 72 फीसदी काम हो चुका है पूरा
धाम के लिए 300 भवनों का किया गया ध्वस्तीकरण
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed