{"_id":"5bb27d41867a557ff0707cdd","slug":"khadi-industry-has-increased-in-purvanchal-from-branding-of-narendra-modi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी की ब्रांडिंग से पूर्वांचल के खादी उद्योग को मिला बूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम मोदी की ब्रांडिंग से पूर्वांचल के खादी उद्योग को मिला बूम
पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ,अमर उजाला, वाराणसी
Updated Tue, 02 Oct 2018 10:53 AM IST
विज्ञापन
खादी
विज्ञापन
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रांडिंग की वजह से पूर्वांचल के खादी ग्रामोद्योग को जबरदस्त बूम मिला है। एक वर्ष में एक तिहाई से ज्यादा की बढ़ोतरी की उम्मीद खादी ग्रामोद्योग कर रहा है।
बनारस मंडल के 12 जिलों में पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 90 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। चालू वित्तीय वर्ष में इसके 124 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। पूर्वांचल के खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी छह बड़ी इकाइयों को सक्रिय करने के लिए आगामी दिनों में पांच करोड़ रुपये का निवेश कर उत्पादन बढ़ाने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।
खादी वस्त्र नहीं विचार है... इस सूत्र वाक्य के रचयिता महात्मा गांधी का मंगलवार को 150वां जन्मदिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी कुर्ते और जैकेट के कारण उनके संसदीय क्षेत्र के साथ ही आसपास के 11 अन्य जिलों में भी खादी उत्पादों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बनारस में चार हजार परिवार खादी ग्रामोद्योग से जुड़े हैं। वहीं, बनारस मंडल के 12 जिलों में खादी ग्रामोद्योग से 20 हजार लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं।
खादी ग्रामोद्योग के बनारस मंडल के निदेशक बलधारी सिंह को कहना हैं कि हमारा यह प्रयास है कि ग्राम्यांचल में खादी रोजगार का एक बड़ा जरिया बने। इसके लिए उत्पादन इकाइयों की संख्या बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इससे जोड़ने का प्रयास जारी है।
Trending Videos
बनारस मंडल के 12 जिलों में पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 90 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। चालू वित्तीय वर्ष में इसके 124 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। पूर्वांचल के खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी छह बड़ी इकाइयों को सक्रिय करने के लिए आगामी दिनों में पांच करोड़ रुपये का निवेश कर उत्पादन बढ़ाने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खादी वस्त्र नहीं विचार है... इस सूत्र वाक्य के रचयिता महात्मा गांधी का मंगलवार को 150वां जन्मदिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी कुर्ते और जैकेट के कारण उनके संसदीय क्षेत्र के साथ ही आसपास के 11 अन्य जिलों में भी खादी उत्पादों की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बनारस में चार हजार परिवार खादी ग्रामोद्योग से जुड़े हैं। वहीं, बनारस मंडल के 12 जिलों में खादी ग्रामोद्योग से 20 हजार लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं।
खादी ग्रामोद्योग के बनारस मंडल के निदेशक बलधारी सिंह को कहना हैं कि हमारा यह प्रयास है कि ग्राम्यांचल में खादी रोजगार का एक बड़ा जरिया बने। इसके लिए उत्पादन इकाइयों की संख्या बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इससे जोड़ने का प्रयास जारी है।
खादी के डिजाइनर कपड़ों की लगेगी प्रदर्शनी
महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक तेलियाबाग स्थित खादी ग्रामोद्योग के मंडल कार्यालय पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में परंपरागत के साथ ही खादी के डिजाइनर कपड़े भी उपलब्ध रहेंगे।
प्रदर्शनी में मोदी जैकेट और कुर्ता आकर्षण के खास केंद्र होंगे। निदेशक बलधारी सिंह ने बताया कि खादी कपड़ों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की गंभीरता और बाजार में मांग देखते हुए अच्छे डिजाइनर भी अब इसके लिए आगे आ रहे हैं।
प्रदर्शनी में मोदी जैकेट और कुर्ता आकर्षण के खास केंद्र होंगे। निदेशक बलधारी सिंह ने बताया कि खादी कपड़ों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की गंभीरता और बाजार में मांग देखते हुए अच्छे डिजाइनर भी अब इसके लिए आगे आ रहे हैं।