UP News: वाराणसी में BJP मंत्री के विरोध में उतरे नेता, थाना घेर जताया रोष; बेटी के सामने पिता को मारा गया था
वाराणसी के छितौना गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों तरफ से लाठी-ठंडे चले थे। इस मामले में करणी सेना ने भी चाैबेपुर थाने पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया था कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है। घटना के तीसरे दिन भी गांव में तनाव व्याप्त था।

विस्तार
Varanasi News: चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना में राजभर और क्षत्रिय समाज के बीच मारपीट की घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ उनके ही पार्टी के नेता मुखर हो गए और सोमवार को विरोध में नारेबाजी की।

थाना परिसर में करणी सेना समेत चिरईगांव ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल और को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। तीन घंटे तक थाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। मामला बढ़ता देख तीन थानों की फोर्स भी पहुंच गई।
राजपूत करणी सेना और क्षत्रिय महासभा व भाजपा नेताओं ने दोपहर बाद ढाई बजे चौबेपुर थाने का घेराव किया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप था कि घायल संजय सिंह के पक्ष से तीन बार तहरीर दी गई, लेकिन कैबिनेट मंत्री के दबाव में पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।
जताई नाराजगी
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने चेताया कि संजय सिंह की तरफ से जल्द मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय का घेराव होगा। प्रदर्शन के दौरान नारे भी खूब लगाए गए। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एकतरफा हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिससे निष्पक्ष जांच में बाधा आ रही है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू भी घायल संजय सिंह के समर्थन में उतरे। पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। भाजपा के ब्लॉक प्रमुख चिरईगांव अभिषेक सिंह चंचल, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जित्तू, प्रधान संघ चिरईगांव के अध्यक्ष संजीव सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, अजित सिंह मुन्ना, राघवेंद्र सिंह, अतुल कुमार सिंह, चंदन सिंह, दिनेश सिंह, आशीष सिंह शामिल रहे।
शाम तक पुलिस समझाने में जुटी रही। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने लोगों को समझाया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद मामले में पुलिस ठोस कदम उठाएगी। प्रदर्शन को देख चोलापुर, लालपुर-पांडेयपुर और सारनाथ थाने की फोर्स भी मौजूद रहीं।
पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस में चढ़कर पीटा गया
छितौना गांव में पांच जुलाई की सुबह संजय सिंह के खेत में पशु चरने को लेकर राजभर समाज के बीच मारपीट और तलवारबाजी हुई। इसमें राजभर समाज के चार लोग छोटू राजभर, भोला राजभर, राम गुलाम राजभर और सुरेंद्र राजभर घायल हुए तो दूसरे पक्ष से संजय सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर चौबेपुर थाने पहुंचे और संजय सिंह, अमित सिंह और अनुराग समेत अज्ञात पर हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया। पुलिस ने अमित और अनुराग को गिरफ्तार कर दूसरे दिन जेल भिजवाया।
नरपतपुर पीएचएसी से एंबुलेंस से शहर की ओर जाते समय संजय सिंह पर हमला भी किया गया। इसका वीडियो भी वायरल है। पहले ही दिन करणी सेना विरोध में उतरी और कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला। थानाध्यक्ष रविकांत मलिक ने बताया कि एहतियातन गांव में फोर्स तैनात है।
राम अचल और सुभासपा ने उठाए सवाल
सपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक राम अचल राजभर ने सोमवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। राज्य सरकार पर पीडीए के साथ द्वितीय श्रेणी का व्यवहार करने का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो मामला विधानसभा में उठाएंगे।
इस बीच, सुभासपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सोमवार को छोटू राजभर के परिजनों से मुलाकात की। एमएलसी विच्छे लाल राजभर और जिलाध्यक्ष उमेश राजभर ने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया, जिससे दोबारा घटना हुई। प्रतिनिधिमंडल में सुनील सिंह, संदीप राजभर, राकेश मौर्य, काशी सिंह रहे।
यह भी पढ़ें- Varanasi News: छितौना में तनाव बरकरार, क्यूआरटी ने डाला डेरा; बेटी के सामने पिता को तलवार मारा था
यह भी पढ़ें- वाराणसी में दो पक्षों में मारपीट, खून से लथपथ पिता को देख चिल्लाती रही बेटी; तलवार से हमला करते रहे हमलावर
यह भी पढ़ें- UP: वाराणसी में करणी सेना ने घेरा थाना, बोले- तलवारबाजी में मंत्री के दबाव के बाद हुआ एकतरफा केस; पांच घायल