{"_id":"665d9a62129d593a0f0a7575","slug":"lok-sabha-election-2024-result-ajay-rai-said-exit-poll-fake-in-varanasi-2024-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"LS Election: अजय राय ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, कहा- इस बार का परिणाम बहुत अलग आएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
LS Election: अजय राय ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी, कहा- इस बार का परिणाम बहुत अलग आएगा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 03 Jun 2024 03:56 PM IST
सार
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए कहा कि यह कमरे में बैठकर किया गया सर्वे है। इस चुनाव में इंडी गंठबंधन को जनता का बहुत प्यार मिला है।
विज्ञापन
परिवार के साथ समय व्यतीत करते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मतदान और चुनाव की व्यस्तताओं के बाद रविवार का दिन इंडी गठबंधन व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए राहत भरा रहा। दिन की शुरुआत अपनी नियमित दिनचर्या से करने के बाद उन्होंने पूरा दिन परिवार के साथ बिताया। इसके साथ ही चार जून को होने वाली मतगणना की रणनीति पर भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की।
Trending Videos
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत अच्छा हुआ है। हम लोग 17 सीटों पर मजबूती से लड़ रहे हैं। गठबंधन का बहुत फायदा मिला है। इस बार का परिणाम बहुत अलग आएगा। 2014 और 2019 के चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में जनता का बहुत प्यार मिला है। इस बार जनता चुनाव लड़ी है। हर वर्ग ने हमें वोट दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय राय ने कहा कि बसपा का ट्रेडिशनल वोट, अपना दल का वोट और सुभासपा का वोट भी हमको मिला है। पार्टी की पांच गारंटी और गठबंधन के कारण बहुत फायदा मिला है। ऐसे वोट भी मिले हैं जो 20 साल से पार्टी को नहीं मिले थे। निश्चित तौर पर जो एग्जिट पोल दिखा रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी हैं। यह कमरे में बैठकर किया गया सर्वे है। पूरे प्रदेश में इंडी गठबंधन को उत्तर प्रदेश का भरपूर समर्थन मिलने जा रहा है।
अजय राय ने कहा कि अब मतगणना की तैयारियों में हम लोग लगे हुए हैं। कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से चौकस और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।