सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Makar Sankranti 2026 business worth over ₹50 crore expected in Varanasi with sweet filled in market

मकर संक्रांति 2026: बाजार में तिल-गुड़ की मिठास, काशी में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार का अनुमान

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 13 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में मकर संक्रांति को लेकर बाजार सज गए हैं। ठंड के बीच गजक, तिल के लड्डू और गुड़-पट्टी से बाजार महक उठा है। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। 

Makar Sankranti 2026 business worth over ₹50 crore expected in Varanasi with sweet filled in market
Makar Sankranti - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मकर संक्रांति के लिए जिले के बाजारों में रौनक है। ठंड के बीच गजक, तिल के लड्डू और गुड़-पट्टी की खुशबू से बाजार सराबोर हैं। कारोबारियों के मुताबिक, इस वर्ष संक्रांति के अवसर पर गजक और तिलकुट का कारोबार 50 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। हालांकि, कच्चे माल की कीमतों में उछाल के कारण इस बार आम आदमी की जेब पर थोड़ा अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। लंका, भेलूपुर, रथयात्रा, विशेश्वरगंज समेत तमाम बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। 

Trending Videos


दुकानदार रमेश कुमार के अनुसार इस साल तिल, गुड़ और मूंगफली के दामों में तेजी देखी गई है। इसका सीधा असर तैयार उत्पादों पर पड़ा है। गजक, तिलकुट और गुड़-पट्टी की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। व्यापारी मुकेश गुप्ता बताते हैं कि मजदूरी और परिवहन लागत बढ़ने के कारण उन्हें रेट बढ़ाने पड़े हैं, फिर भी ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शुगर-फ्री गजक की बढ़ी मांग

विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता बताते हैं कि इस बार बाजारों में पारंपरिक गजक के साथ-साथ कई नई वैरायटी उपलब्ध हैं। जहां गुड़-तिल गजक लगभग 340 रुपये प्रति किलो बिक रही है, वहीं देसी घी की गजक 550 से 600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। लोगों के लिए शुगर-फ्री और ड्राई फ्रूट तिलकुट की जबरदस्त मांग है। इसके अलावा मूंगफली की चिक्की, रेवड़ी और काले-सफेद तिल के लड्डू भी उपहार के तौर पर खूब खरीदे जा रहे हैं।  

किसका कितना बढ़ा दाम (रुपये प्रति किग्रा)

उत्पाद कीमत (अब) कीमत (पहले)
लाई 62 50
चूड़ा 55 48
चना 120 110
रेवड़ी 85 80
बादाम पट्टी 110 80
ढूंढा 100 80

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed