{"_id":"5f4a19728ebc3e4adc0e5469","slug":"mother-died-due-drowned-to-save-her-drowning-child-both-died-in-bhadohi","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: कलेजे के टुकड़े को तालाब में डूबता देख बचाने को कूदी मां, दोनों की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कलेजे के टुकड़े को तालाब में डूबता देख बचाने को कूदी मां, दोनों की गई जान
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sat, 29 Aug 2020 06:24 PM IST
विज्ञापन

मां और बेटे की डूबने से मौत।
- फोटो : अमर उजाला
भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के गोटइयां गांव में तालाब में डूब रहे 10 साल के बेटे को बचाने के लिए मां भी कूद गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दो मौतों के चलते परिवार में कोहराम मचा है।
विज्ञापन

Trending Videos
चौरी क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी नसीम अहमद कालीन बुनाई का काम करते हैं। उनकी पत्नी नासरीन (34) शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने दो बच्चों को लेकर पड़ोसी गांव गोटइयां के तालाब पर कपड़ा धोने गई थी। इस दौरान उसका 10 वर्षीय बेटा शुकनू तालाब में नहाने लगा, जबकि तीन साल की बेटी गुड़िया मां के पास ही बैठी थी। नहाते समय शुकनू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख मां नासरीन का कलेजा कांप उठा और बेटे को बचाने के लिए वह तालाब में कूद पड़ी। बेटे को बचाने में मां भी गहरे पानी में डूब गई। इसी बीच तालाब के पास टहल रहे ग्रामीणों ने जब गुड़िया से उसकी मां के बारे में पूछा तो वह पानी की तरफ इशारा करने लगी। महिला को डूबते देख कई युवक तालाब में कूद गए और किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया। सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मां-बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
मृतक शुकनू तीन भाई और एक बहन में तीसरे नंबर पर था। चौरी थानाध्यक्ष सूर्यभान ने बताया कि महिला कपड़ा धो रही थी इसी बीच उसका बेटा नहाते समय डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए मां भी तालाब में कूद गई। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।