सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Nautapa varanasi weather cyclones formed due to moist air coming from Arabian Sea imd alert

Nautapa: नौ साल में पहली बार नहीं तपा नौतपा का पहला दिन, अरब सागर से आ रही नम हवा से बने चक्रवात; जानें अपडेट

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 26 May 2025 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Nautapa News: पिछले नौ वर्षों में तो नौतपा की शुरुआत गर्म ही रही है। इन नौ सालों में सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि नौतपा के बीच में एक-एक दिन बारिश दर्ज की गई। 2021 और 2023 में बारिश दर्ज की गई थी। 

Nautapa varanasi weather cyclones formed due to moist air coming from Arabian Sea imd alert
नौतपा से बचने के लिए शरीर ढक कर निकल रहे लोग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi Weather Today: पिछले नौ साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि नौतपा का पहला दिन तपाने वाला नहीं रहा, बल्कि गर्मी से निजात दिलाने वाला रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से तेज नम हवाएं आ रहीं हैं। इसी से बने शक्ति नामक चक्रवात से नौतपा ठंडा पड़ गया। 

loader
Trending Videos


आमतौर पर नौतपा के दौरान पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है और कई बार 47 डिग्री सेल्सियस तक जाता है, लेकिन इस बार रविवार को नौतपा के पहले दिन अधिकतम पारा 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक इस बार नौतपा में आंधी आने की भी उम्मीद है और बारिश भी हो सकती है। 30 और 31 मई को आंधी बारिश की संभावना है और इससे पहले बादलों की आवाजाही होती रहेगी। 

अरब सागर से चलने वाली नम हवाएं शनिवार को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गईं हैं और इन्हीं के चलते बारिश की संभावना बढ़ी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बदल भी चुका है। पूर्वांचल में सप्ताह के अंत तक बारिश होने के आसार बन रहे हैं। 

नौतपा के पहले दिन का तापमान

वर्ष तापमान
2025 36.5
2024 47.4
2023 47.2
2022 46.0
2021 42.0
2020 45.9
2019 45.4
2018 44.5
2017 44.3

मुख्य मार्गों पर स्प्रिंकलर से रोज होगा पानी का छिड़काव
बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखकर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख मार्गाें में पानी के छिड़काव की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की ओर से निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य मार्गों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराया जाएगा।

इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वे दिन में 12 से 4 बजे के बीच अपनी निगरानी में पानी का छिड़काव कराएंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, रोडवेज और सार्वजनिक स्थान वाले मार्गों के आसपास भी पानी का छिड़काव कराया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed