{"_id":"6534b55ee1ae0110d90ee629","slug":"navami-2023-sandhi-puja-of-maa-durga-will-be-held-in-sarvartha-siddhi-and-ravi-yoga-2023-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Navami 2023: सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग में होगी मां दुर्गा की संधि पूजा, मीन लग्न में मिलेंगे 48 मिनट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Navami 2023: सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग में होगी मां दुर्गा की संधि पूजा, मीन लग्न में मिलेंगे 48 मिनट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 22 Oct 2023 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
इस बार शारदीय नवरात्र की नवमी पर संधि पूजन पर सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का निर्माण हो रहा है। माता की कृपा प्राप्त करने के लिए संधि पूजन का मुहूर्त सर्वोत्तम काल माना जाता है।

वाराणसी के एक पंडाल में स्थापित मां दुर्गा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
अष्टमी और नवमी के संधि काल पर महासंधि पूजन होगा। बंगाली पंडालों के अलावा गृहस्थ भी माता की संधि पूजा करते हैं। माता की कृपा प्राप्त करने के लिए संधि पूजन का मुहूर्त सर्वोत्तम काल माना जाता है। इस बार संधि पूजन पर सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का निर्माण हो रहा है। अष्टमी समाप्त होने के बाद संध्या काल में नवमी तिथि आरंभ होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अष्टमी तिथि पर 22 अक्तूबर को संधि पूजन पर सर्वार्थ सिद्धि योग निर्मित हो रहा है। इसके अलावा रवि योग भी निर्मित हो रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5:18 बजे तक रहेगा। इसके बाद ही मीन लग्न शाम को 4:40 बजे से शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि में संधि पूजा का विशेष महत्व है और पूजा अष्टमी तिथि के खत्म होने के 24 मिनट बाद शुरू होती है और नवमी तिथि के शुरू होने के 24 मिनट बाद तक की जाती है। संधि पूजा के लिए भक्तों को 48 मिनट का समय मिलता है। पंचांग के अनुसार संधि पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अक्तूबर को रात 7:34 मिनट से लेकर रात 8: 22 मिनट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी के सील वजूखाने के एएसआई से सर्वें की अर्जी खारिज, संरक्षित जगह के सर्वे का आदेश उचित नहीं
मां ने किया था चंड मुंड का वध
देवी भागवत पुराण के अनुसार मां चामुंडा और महिषासुर के बीच में भयंकर युद्ध हो रहा था। उस समय चंड और मुंड नाम के दो राक्षसों ने माता की पीठ पर वार कर दिया था, इसके बाद माता का मुख क्रोध के कारण नीला पड़ गया और माता ने दोनों राक्षस का वध कर दिया था। दोनों राक्षसों का वध संधि काल में हुआ था और यह मुहूर्त बेहद सिद्धि कारक और शक्तिशाली माना जाता है।
घंटी बजाकर होता है संधि पूजा का शुभारंभ
संधि पूजा का शुभारंम घंटी बजाकर होता है। मां की संधि पूजा में 108 दीपक, 108 कमल, 108 बेल के पत्ते, गहने, पारंपरिक कपड़े, गुड़हल के फूल, चावल अनाज (बिना पके) और एक लाल फल व माला का उपयोग कर मां दुर्गा का शृंगार किया जाता है। इसके बाद मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करके उनकी आरती उतारी जाती है।