सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Navratri 2023 Ram ki shakti puja drama in Kashi Vishwanath Dham For first time in varanasi

Navratri 2023: पहली बार काशी विश्वनाथ धाम में 'राम की शक्ति पूजा', शैव, शाक्त और वैष्णव की त्रिधाराएं एकाकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sun, 22 Oct 2023 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार

नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शनिवार को  पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में रूपवाणी की ओर से राम की शक्ति पूजा का मंचन हुआ। शिव के धाम में शैव, शाक्त और वैष्णव की त्रिधाराएं एकाकार हुईं तो हर किसी को अपने आराध्य भगवान श्रीराम के साक्षात दर्शन की अनुभूति भी हुई।

Navratri 2023 Ram ki shakti puja drama in Kashi Vishwanath Dham For first time in varanasi
श्री काशी विश्वनाथ धाम में साकार हुआ राम की शक्ति पूजा का मंचन - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

राम के आराध्य शिव और महादेव के भगवान राम। इस अनोखी बात को शनिवार को विश्वनाथ मंदिर-परिसर में घटित होते देखा, जहां भक्तों और नाट्य-प्रेमियों ने निष्पलक राम की शक्ति-आराधना को देखा निहारा। शिव के धाम में शैव, शाक्त और वैष्णव की त्रिधाराएं एकाकार हुईं तो हर किसी को अपने आराध्य भगवान श्रीराम के साक्षात दर्शन की अनुभूति भी हुई।

Trending Videos


शनिवार को पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में रूपवाणी की ओर से राम की शक्ति पूजा का मंचन हुआ। रंगकर्मी व्योमेश शुक्ला के निर्देशन में मंच पर राम की भूमिका में जब स्वाति ने कदम रखा तो उनका शरीर बुखार से तप रहा था। शरीर का तापमान 104 डिग्री फॉरेनहाइट था। बावजूद इसके स्वाति ने राम की भूमिका में ऐसी जान डाली कि मंचन पूरा होने तक हर दर्शक अपनी जगह पर सम्मोहित से बैठा रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

पराक्रम और साहस का स्मरण

मंचन की शुरुआत में राम-रावण युद्ध चल रहा है। युद्धरत राम निराश हैं और हार का अनुभव कर रहे हैं। उनकी सेना भी खिन्न है। प्रिया सीता की याद अवसाद को और घना बना रही है। वह बीते दिनों के पराक्रम और साहस का स्मरण करते हैं। बुजुर्ग उमंगित होना चाहते हैं, लेकिन मनोबल ध्वस्त है। शक्ति भी रावण के साथ है। देवी स्वयं रावण की ओर से लड़ रही हैं राम ने उन्हें देख लिया है।

Navratri 2023 Ram ki shakti puja drama in Kashi Vishwanath Dham For first time in varanasi
श्री काशी विश्वनाथ धाम में साकार हुआ राम की शक्ति पूजा का मंचन - फोटो : अमर उजाला
वह मित्रों से कहते हैं कि विजय असंभव है और शोक में जामवंत उन्हें प्रेरित करते हैं, वह राम की आराधन-शक्ति का आह्वान करते हैं उन्हें सलाह देते हैं कि तुम सिद्ध होकर युद्ध में उतरो। राम ऐसा ही करते हैं। उधर लक्ष्मण, हनुमान आदि के नेतृत्व में घनघोर संग्राम जारी है, इधर राम की साधना चल रही है। उन्होंने देवी को एक सौ आठ नीलकमल अर्पित करने का संकल्प लिया था, लेकिन देवी चुपके से आकर आखिरी पुष्प चुरा ले जाती हैं। राम विचलित और स्तब्ध हैं।

तभी उन्हें याद आता है कि उनकी आंखों को मां नीलकमल कहा करती थीं। वह अपना नेत्र अर्पित कर डालने के लिए हाथों में तीर उठा लेते हैं। तभी देवी प्रकट होती हैं। वह राम को रोकती हैं, उन्हें आशीष देती हैं, उनकी अभ्यर्थना करती हैं और राम में अंतर्ध्यान हो जाती हैं। राम की भूमिका में स्वाति, सीता और देवी दुर्गा की भूमिका नंदिनी, लक्ष्मण की भूमिका में साखी, हनुमान, विभीषण और जामवंत की भूमिका में तापस, सुग्रीव और अंगद की भूमिका में शाश्वत रहे। संगीत-रचना जे. पी. शर्मा और आशीष मिश्र का रहा।

पहली बार हुआ भगवान राम के चरित्र की भव्यता का अहसास

Navratri 2023 Ram ki shakti puja drama in Kashi Vishwanath Dham For first time in varanasi
श्री काशी विश्वनाथ धाम में साकार हुआ राम की शक्ति पूजा का मंचन - फोटो : अमर उजाला
राम की भूमिका निभाने वाली स्वाति ने जब मंचन पूरा किया तो उसका शरीर बुखार से तप रहा था। स्वाति ने जब अपना अभिनय पूर्ण किया तो सामने बैठी जनता ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ अभिवादन किया। कई दर्शक तो राम के अभिनय से इतने अभिभूत हो गए कि उन्होंने मंच पर पहुंचकर राम का अभिनय कर रही स्वाति के साथ ही अन्य कलाकारों के चरण स्पर्श कर लिए।

स्वाति ने कहा कि पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंचन के बाद भगवान राम के चरित्र की भव्यता का अहसास हुआ। आज दर्शकों ने अपने भाव से हमारे अंदर भी देवत्व का भाव भर दिया। 104 डिग्री फारेनहाइट बुखार होने के बाद भी भगवान राम की कृपा से पूरा मंचन निर्विघ्न पूर्ण हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed