योजना: वाराणसी के शहंशाहपुर में 188 एकड़ जमीन पर बनेगा नया इंडस्ट्रियल एरिया, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
Varanasi News: शहंशाहपुर में 188 एकड़ जमीन पर नया इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही यूपीसीडा टेक्सटाइल पार्क भी बनाएगा।

विस्तार
आराजी लाइन विकासखंड के शहंशाहपुर में नया इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण ने इसकी योजना तैयार की है। इसके साथ ही हैंडलूम विभाग ने इसी क्षेत्र में संत कबीर टेक्सटाइल एंड एप्रेल पार्क बनाने के लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। हैंडलूम विभाग ने पार्क के लिए बतौर एजेंसी यूपीसीडा का चयन किया है। यूपीसीडा के सर्वे में शहंशाहपुर में पशुधन विभाग की 188 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।

दोनों प्रोजेक्ट पर शासन से प्रस्ताव मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा। इंडस्ट्रियल एरिया और टेक्सटाइल पार्क बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। शहंशाहपुर में ही पीएम मित्र पार्क की तर्ज पर संत कबीर टेक्सटाइल एंड एप्रेल पार्क का निर्माण होगा। यहां टेक्सटाइल से संबंधित सारे उत्पाद और सभी प्रकार के वस्त्रों की वैरायटी मौजूद होगी। सभी इंडस्ट्री के उत्पाद यहां पर होंगे।
इससे वाराणसी समेत चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और भदोही समेत यूपी के बुनकरों को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा। साथ ही उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। बुनकर यहां पर विभिन्न प्रकार तरह के उत्पाद आदि तैयार कर सकेंगे। इस योजना से काशी के बुनकरों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्हें रोजगार और उद्योग के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें; News: हादसों में दो लोगों की मौत, छह घायल, हिन्दू नेता पर सतुआ बाबा ने दर्ज कराया केस; पढ़ें वाराणसी की खबरें
1949 में जिले में बना था पहला इंडस्ट्रियल एरिया
क्या बोले अधिकारी
यूपीसीडा की ओर से 188 एकड़ जमीन के सर्वे का प्लान तैयार करके शासन को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। -आशीष नाथ, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा