1112 नंबर का केक और बीयर: केंद्रीय जल आयोग के परिसर में जन्मदिन की पार्टी में खुलेआम बटी केन, उमड़ी भीड़
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर बीयर बांटने वाले भाग निकले थे, जन्मदिन मनाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है।

विस्तार
यूपी के वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता तिराहे स्थित केंद्रीय जल आयोग परिसर में एक युवक के जन्मदिन अवसर पर रविवार को युवकों में बीयर की केन बांटी गई। 1112 नंबर का केक काटने के दौरान आवाजाही करने वालों युवाओं को बीयर का केन थमाया गया। 100 से अधिक युवकों की भीड़ से जल आयोग का परिसर पट गया।

इस बीच सूचना पर कैंट पुलिस पहुंची तो बीयर केन बांटने वाले भाग निकले। पुलिस ने जन्मदिन मनाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं, पदाधिकारियों, यूपी कॉलेज के छात्र नेताओं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत आसपास जिलों से भी कुछ युवाओं की टोली की जुटान जेपी मेहता रोड तिराहे स्थित केंद्रीय जल आयोग परिसर में हुई।
यहां अलग-अलग 10 से 12 केक मंगाए गए। 1112 नंबर के चार केक टेबल पर रखे गए और उसके साथ ही कार्टून में बीयर का केन भी रखा गया था। मिर्जापुर का एक इंफ्लूएंसर भी पहुंचा था, जो कि सोशल मीडिया पर शराब और बीयर की वीडियो कंटेंट बनाता है। फेसबुक लाइव वीडियो में खुलेआम बीयर बांटी गई।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर बीयर बांटने वाले भाग निकले थे, जन्मदिन मनाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वीडियो, फोटो और अन्य साक्ष्य मिले हैं, जिसमें बीयर बांटते हुए दिखा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सार्वजनिक स्थानों पर बीयर, शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस चला रही है अभियान
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शहर के सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब और बीयर का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। पुलिस आयुक्त ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ट्रेंड बन चुका है जन्मदिन का पार्टी मनाना
वाराणसी में जन्मदिन की पार्टी मनाना ट्रेंड हो चुका है। लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर अधिक से अधिक केक काटना और फिर आतिशबाजी करना शामिल है। बीएचयू के सिंहद्वार, कचहरी, मुड़ कट्टा बाबा, रविंद्रपुरी, श्रीनगर कॉलोनी, चांदपुर, रिंग रोड फेज-1 और 2, संदहा चौराहा आदि है।