सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Beer cans openly distributed at a birthday party in premises of central Water Commission

1112 नंबर का केक और बीयर: केंद्रीय जल आयोग के परिसर में जन्मदिन की पार्टी में खुलेआम बटी केन, उमड़ी भीड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Sun, 14 Sep 2025 09:31 PM IST
विज्ञापन
सार

कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर बीयर बांटने वाले भाग निकले थे, जन्मदिन मनाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। 

Beer cans openly distributed at a birthday party in premises of central Water Commission
बर्थडे पार्टी में बांटी गई बीयर केन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता तिराहे स्थित केंद्रीय जल आयोग परिसर में एक युवक के जन्मदिन अवसर पर रविवार को युवकों में बीयर की केन बांटी गई। 1112 नंबर का केक काटने के दौरान आवाजाही करने वालों युवाओं को बीयर का केन थमाया गया। 100 से अधिक युवकों की भीड़ से जल आयोग का परिसर पट गया। 

loader
Trending Videos

इस बीच सूचना पर कैंट पुलिस पहुंची तो बीयर केन बांटने वाले भाग निकले। पुलिस ने जन्मदिन मनाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं, पदाधिकारियों, यूपी कॉलेज के छात्र नेताओं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत आसपास जिलों से भी कुछ युवाओं की टोली की जुटान जेपी मेहता रोड तिराहे स्थित केंद्रीय जल आयोग परिसर में हुई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

यहां अलग-अलग 10 से 12 केक मंगाए गए। 1112 नंबर के चार केक टेबल पर रखे गए और उसके साथ ही कार्टून में बीयर का केन भी रखा गया था। मिर्जापुर का एक इंफ्लूएंसर भी पहुंचा था, जो कि सोशल मीडिया पर शराब और बीयर की वीडियो कंटेंट बनाता है। फेसबुक लाइव वीडियो में खुलेआम बीयर बांटी गई।

कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर बीयर बांटने वाले भाग निकले थे, जन्मदिन मनाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वीडियो, फोटो और अन्य साक्ष्य मिले हैं, जिसमें बीयर बांटते हुए दिखा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सार्वजनिक स्थानों पर बीयर, शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस चला रही है अभियान
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर शहर के सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब और बीयर का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है। पुलिस आयुक्त ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ट्रेंड बन चुका है जन्मदिन का पार्टी मनाना
वाराणसी में जन्मदिन की पार्टी मनाना ट्रेंड हो चुका है। लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर अधिक से अधिक केक काटना और फिर आतिशबाजी करना शामिल है। बीएचयू के सिंहद्वार, कचहरी, मुड़ कट्टा बाबा, रविंद्रपुरी, श्रीनगर कॉलोनी, चांदपुर, रिंग रोड फेज-1 और 2, संदहा चौराहा आदि है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed