{"_id":"697bc129706c7ca70e080bb3","slug":"new-sewer-lines-will-be-laid-in-18-wards-at-a-cost-of-rs-26649-crore-varanasi-news-c-20-vns1056-1272945-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"शासन की मंजूरी: वाराणसी में 18 वार्ड में 266.49 करोड़ रुपये से पड़ेगी नई सीवर लाइन, निगम ने कराया था सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शासन की मंजूरी: वाराणसी में 18 वार्ड में 266.49 करोड़ रुपये से पड़ेगी नई सीवर लाइन, निगम ने कराया था सर्वे
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी नगर निगम का दायरा 82 वर्ग किलोमीटर बढ़कर अब 186 वर्ग किलोमीटर हो गया है और वार्डों की संख्या भी 90 से बढ़कर 100 हो गई है। नए परिसीमन में पुराने वार्डों का क्षेत्रफल बढ़कर 75 वार्ड कर दिया गया, जबकि नव शहरी क्षेत्र को 25 वार्डों में विभाजित किया गया है।
varanasi city
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमृत 2 योजना के तहत 18 वार्ड में सीवर लाइन डालने के लिए 266.49 करोड़ रुपये शासन ने मंजूर किए हैं। यहां से जल निगम ने प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इसमें जोल्हा उत्तरी, भेलूपुर, तुलसीपुर, दुर्गाकुंड, नगवा, नरिया, शिवपुरवा, काजीपुरा, सराय नंदन, बिरदोपुर, शिवाला, भेलूपुर, बागहाड़ा, जंगमबाड़ी, बंगालीटोला, प्रह्लाद घाट, कृतिवाशेश्वर और हुकुलगंज वार्ड शामिल हैं।
Trending Videos
पिछले दिनों नगर निगम ने सर्वे कराया था। उस दौरान तय हुआ था कि सभी पुराने वार्डों में आवश्यकता अनुसार सीवर की ब्रांच लाइन के साथ पानी की नई पाइपलाइन को बिछाया जा सके। नगर निगम का दायरा 82 वर्ग किलोमीटर बढ़कर अब 186 वर्ग किलोमीटर हो गया है और वार्डों की संख्या भी 90 से बढ़कर 100 हो गई है। नए परिसीमन में पुराने वार्डों का क्षेत्रफल बढ़कर 75 वार्ड कर दिया गया, जबकि नव शहरी क्षेत्र को 25 वार्डों में विभाजित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल निकासी के लिए नगर निगम अब 200 साल पुराने ड्रेनेज सीवरेज सिस्टम पर निर्भर है। उसकी जगह नई ब्रांच लाइन बिछाई जाएगी। 18 वार्ड का डीपीआर भेजा गया था। शहर के बाकी 82 वार्डो का भी सर्वे कराए जाने का निर्देश शासन ने दे दिया है। - केके सिंह, अधिशासी अभियंता, जल निगम
