{"_id":"68681dcf8c273302810c34fd","slug":"people-of-the-coastal-areas-are-scared-due-to-the-rise-in-the-saryu-river-varanasi-news-c-295-1-svns1028-130119-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Flood in UP: 24 घंटे में बढ़ गया सरयू का पानी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Flood in UP: 24 घंटे में बढ़ गया सरयू का पानी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 05 Jul 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सरयू का जलस्तर बढ़ने लगा है। आसपास के लोगों को एहतियात बरतने को निर्देश जारी कर दिया गया है। नदी के बढ़ने का यही क्रम रहा तो नदी दो दिन में ही खतरे के निशान तक पहुंच सकती है।

तेजी से बढ़ रही सरयू।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Flood in UP: मऊ के दोहरीघाट स्थित सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में दहशत हो गई है। 24 घंटे में जलस्तर में 60 सेमी वृद्धि दर्ज की गई है। नदी के रुख से मुक्तिधाम सहित ऐतिहासिक धरोहरों पर खतरा मंडराने लगा है।
विज्ञापन

Trending Videos
पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से सरयू नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने से तटवर्ती इलाकों को नदी के कहर बरपाने की चिंता सताने लगी है। गुरुवार को नदी का जलस्तर 67.50 मीटर रहा। शुक्रवार को नदी के जलस्तर में 60 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई। नदी का जलस्तर 68.10 मीटर पर पहुंच गया। जबकि गौरीशंकर घाट पर खतरा बिंदु 69.90 मीटर है। नदी के बढ़ने का यही क्रम रहा तो नदी दो दिन में ही खतरे के निशान तक पहुंच सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नदी के जलस्तर में बढ़ाव के कारण नगर स्थित दुर्गा मंदिर, शाही मस्जिद, लोक निर्माण विभाग का डाक बंगला, खाकी बाबा की कुटी, डीह बाबा का मंदिर, हनुमान मंदिर आदि का अस्तित्व खतरे में है।
वहीं नदी के तटवर्ती इलाकों के गांवों धनौली रामपुर, नईबाजार, नवली, चिऊंटीडांड़, बहादुरपुर, बीबीपुर, गौरीडीह, बेलौली, ताहिरपुर, जमीरा, चौराडीह, जमीरा चौराडीह आदि गांवों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नदी की लहरें मुक्तिधाम पर टक्कर मार रही है। नदी में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से तटवर्ती इलाकों के किसान धान की रोपाई कराने को लेकर उहापोह में पड़े हैं।