{"_id":"686c0891258171f8c600a24a","slug":"eo-was-not-there-sweepers-heard-the-problems-of-the-people-mau-news-c-295-1-mau1001-130302-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: ईओ नहीं थे, सफाईकर्मियों ने सुनीं जनता की समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: ईओ नहीं थे, सफाईकर्मियों ने सुनीं जनता की समस्याएं
विज्ञापन

घोसी (मऊ)। शासन की तरफ से नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शुरू की गई संभव जनसुनवाई में खानापूर्ति हो रही है। नगर पंचायत में अधिकारियों की तैनाती होने के बाद भी जनसुनवाई में सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगा दी जा रही है। इस दौरान जनसुनवाई में छह मामले आए। इनमें से मौके पर दो का समाधान किया गया।
सोमवार को अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार की अनुपस्थिति में नगर पंचायत में कार्यरत दो सफाईकर्मियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिशासी अधिकारी को अनुपस्थित देख कई फरियादी बैरंग लौट गए।
नगरवासियों की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए शासन की तरफ से ‘संभव कार्यक्रम’ के तहत जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। जो घोसी नगर पंचायत कार्यालय में महज दिखावा बनकर रह गई है।
सोमवार को संभव जनसुनवाई में दो सफाईकर्मियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से नगर पंचायत में शैलेश वर्मा और सुजीत आउटसोर्सिंग के जरिये सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं।
जो अपनी ड्यूटी छोड़कर संभव जनसुनवाई करते नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नगर पंचायत क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थीं। लोग कह रहे थे कि मनमानी हो रही है। इस दौरान नगर क्षेत्र से अपनी समस्या को लेकर आए अधिशासी अधिकारी को अनुपस्थित देखकर बैरंग लौट गए। इस बाबत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों कार्यालय के कर्मचारी हैं। मैं कार्य से बाहर हूं।
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह का कहना है कि सफाईकर्मी को जनसुनवाई करने का अधिकार नहीं है। नगर पंचायत घोसी केअधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार को अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार की अनुपस्थिति में नगर पंचायत में कार्यरत दो सफाईकर्मियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिशासी अधिकारी को अनुपस्थित देख कई फरियादी बैरंग लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरवासियों की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए शासन की तरफ से ‘संभव कार्यक्रम’ के तहत जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। जो घोसी नगर पंचायत कार्यालय में महज दिखावा बनकर रह गई है।
सोमवार को संभव जनसुनवाई में दो सफाईकर्मियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से नगर पंचायत में शैलेश वर्मा और सुजीत आउटसोर्सिंग के जरिये सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत हैं।
जो अपनी ड्यूटी छोड़कर संभव जनसुनवाई करते नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नगर पंचायत क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थीं। लोग कह रहे थे कि मनमानी हो रही है। इस दौरान नगर क्षेत्र से अपनी समस्या को लेकर आए अधिशासी अधिकारी को अनुपस्थित देखकर बैरंग लौट गए। इस बाबत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों कार्यालय के कर्मचारी हैं। मैं कार्य से बाहर हूं।
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह का कहना है कि सफाईकर्मी को जनसुनवाई करने का अधिकार नहीं है। नगर पंचायत घोसी केअधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।