{"_id":"686c08191f90f6e12300f158","slug":"special-kit-will-help-to-solve-math-problems-mau-news-c-295-1-svns1028-130257-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: गणित की मुश्किलों को हल करने में मदद करेगी विशेष किट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: गणित की मुश्किलों को हल करने में मदद करेगी विशेष किट
विज्ञापन

मऊ। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रोंं की गणित की मुश्किलों को हल करने के लिए विशेष किट मदद करेगी।
नौवीं कक्षा से 12वीं तक गणित विषय को रुचिकर बनाने और छात्रों को सरल तरीके से गणित को समझाने के लिए विशेष प्रकार की किट हर स्कूल में पहुंचाई जाएगी। जिले में 17 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं।
यहां नौवीं से 12वीं तक के छात्रों का गणित के प्रति लगाव बढ़ाने विशेष किट लाई जाएगी। छात्रों को गणित की मुश्किलों को हल करने के लिए किट के ज्यामिति इंस्ट्रूमेंट, मीटर टेप, थर्मामीटर, काउंटिंग ग्रिड, क्यूब्स, क्लॉक, मेजरिंग कंटेनर, मीटर स्केल सामान छात्रों की गणित की जटिलताओं को समझने में मदद करेंगे।
शासन की ओर से जल्द ही किट शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद का कहना है कि छात्रों को गणित सीखने में आने वाली कई बाधाओं को दूर करने में यह विशेष किट मदद करेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
नौवीं कक्षा से 12वीं तक गणित विषय को रुचिकर बनाने और छात्रों को सरल तरीके से गणित को समझाने के लिए विशेष प्रकार की किट हर स्कूल में पहुंचाई जाएगी। जिले में 17 राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैं।
यहां नौवीं से 12वीं तक के छात्रों का गणित के प्रति लगाव बढ़ाने विशेष किट लाई जाएगी। छात्रों को गणित की मुश्किलों को हल करने के लिए किट के ज्यामिति इंस्ट्रूमेंट, मीटर टेप, थर्मामीटर, काउंटिंग ग्रिड, क्यूब्स, क्लॉक, मेजरिंग कंटेनर, मीटर स्केल सामान छात्रों की गणित की जटिलताओं को समझने में मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन की ओर से जल्द ही किट शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद का कहना है कि छात्रों को गणित सीखने में आने वाली कई बाधाओं को दूर करने में यह विशेष किट मदद करेगी।