{"_id":"6833db8cd6bcf49843038bf7","slug":"pm-modi-praised-athlete-shiekh-zeeshan-in-mann-ki-baat-said-the-plays-and-blooms-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM ने की एथलीट जीशान की तारीफ: मन की बात में प्रधानमंत्री बोले- जो खेलता है वही खिलता है, जानें इनके बारे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PM ने की एथलीट जीशान की तारीफ: मन की बात में प्रधानमंत्री बोले- जो खेलता है वही खिलता है, जानें इनके बारे में
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Mon, 26 May 2025 08:40 AM IST
विज्ञापन
सार
मन की बात के 122वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीट जीशान शेख की तारीफ की। कहा कि भारत के युवाओं में खेल की प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। भाजपा ऐसे युवाओं को माैके दे रही है। इस माैके को छोड़ना नहीं चाहिए।

शेख जीशान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Mann ki Baat: पटना में आयोजित यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले वाराणसी के विकास इंटर कॉलेज के छात्र शेख जीशान की तारीफ पीएम मोदी ने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में वाराणसी के एथलीट जीशान की तारीफ करते हुए कहा कि जो खेलता है वही खिलता है।

Trending Videos
पीएम मोदी ने कहा कि यूथ गेम्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को दुनिया भर ने देखा। विकास इंटर काॅलेज के छात्र शेख जीशान ने इसी साल मई में पटना में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में ट्रिपल जंप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। लंबी कूद में रजत हासिल किया था। जीशान के कोच डॉ. मंजूर आलम अंसारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 122वें संस्करण को भाजपा काशी क्षेत्र के सभी 28087 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना।
भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के शक्तिकेंद्र कंचनपुर बूथ संख्या 185 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ में सुना। इसी तरह महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने जवाहर नगर में मन की बात सुनी।