सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   PM Modi Varanasi Visit Three helipads built in Bareka tricolor lighting done on street poles

PM Modi Varanasi Visit: पीएम का दौरा... बरेका में बन रहे तीन हेलिपैड, स्ट्रीट पोल पर हो रही तिरंगी लाइटिंग

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 04 Nov 2025 11:11 AM IST
सार

Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।बरेका में तीन हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। वहीं पेड़ों की टहनियों के साथ बरेका खेल मैदान के घास काटे जा रहे हैं।

विज्ञापन
PM Modi Varanasi Visit Three helipads built in Bareka tricolor lighting done on street poles
बरेका में हेलिपैड बनाते मजदूर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को ध्यान में रखकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाबतपुर से लेकर बरेका तक के रूट को दुरुस्त किया जा रहा है। लगातार अधिकारियों का निरीक्षण और भ्रमण चल रहा है। बरेका के खेल मैदान में तीन हेलिपैड बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां तीन ट्रैक्टर ईंट के साथ 50 से अधिक मजदूर मैदान को समतल करने में जुटे हैं। पीडब्ल्यूडी की देखरेख में यहां हेलिपैड बन रहा है। 

Trending Videos


बरेका के अंडरपास में पहले काफी मलबा पड़ा था। इसे हटवाने के साथ रंगरोगन शुरू किया गया है। सड़क के डिवाइडरों पर रंग रोगन का काम चल रहा है। सड़कों पर सफेद पेटिंग कराई जा रही है। सफाई से लेकर सड़क बनाने के लिए मजदूर लगाए गए हैं। पेड़ों की टहनियों के साथ बरेका खेल मैदान के घास काटे जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाबतपुर से लेकर बरेका के अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर के अलावा बनारस स्टेशन मार्ग की साफ सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। बनारस स्टेशन के सामने एफसीआई मार्ग पर आधी नई सड़क सीमेंट की बनाई गई है। जबकि आधी सड़क पुरानी बिटुमिन की है, जो खराब है। दोनों सड़क ऊपर नीचे हैं। इससे आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ककरमत्ता आरओबी के स्ट्रील पोल पर तिरंगी लाइटिंग लगाई जा रही है। सभी स्ट्रीट पोलों को चेक किया जा रहा है। जहां कम लाइटिंग है वहां तेज लाइटिंग लगाई जा रही है। कई जगहों पर हाईमास्ट भी लगाए गए।

PM Modi Varanasi Visit Three helipads built in Bareka tricolor lighting done on street poles
बरेका में हेलिपैड बनाते मजदूर - फोटो : अमर उजाला

गेस्ट हाउस के कमरा नं 12 और 13 सजाए जा रहे
रात्रि विश्राम के मद्देनजर गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 12 व 13 को सजाया जा रहा है। सोमवार की रात्रि में एएसपीजी के साथ डीआरएम भी डटे रहे। बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर लगी एक्सरे मशीन हटाई गई है। बरेका परिसर के अंडरपास, हेलिपैड मैदान और गेस्ट हाउस सभी जगहों पर प्रधानमंत्री के अगवानी की तैयारी जमकर हो रही है। सिनेमा हॉल मैदान के प्रमुख द्वार का रंग-रोगन कर दिया गया है।  

कार्यकर्ताओं की बन रही सूची, अधिकारी तैयार कर रहे प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को बरेका में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। संगठन की ओर से पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की एक सूची भी तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री बिहार चुनाव पर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके अलावा जिले के अफसर महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जैसे रोपवे और स्टेडियम समेत अन्य प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री इन प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed