PM Modi Varanasi Visit: पीएम का दौरा... बरेका में बन रहे तीन हेलिपैड, स्ट्रीट पोल पर हो रही तिरंगी लाइटिंग
Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।बरेका में तीन हेलिपैड बनाए जा रहे हैं। वहीं पेड़ों की टहनियों के साथ बरेका खेल मैदान के घास काटे जा रहे हैं।
                            विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को ध्यान में रखकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाबतपुर से लेकर बरेका तक के रूट को दुरुस्त किया जा रहा है। लगातार अधिकारियों का निरीक्षण और भ्रमण चल रहा है। बरेका के खेल मैदान में तीन हेलिपैड बनाने का काम शुरू हो गया है। यहां तीन ट्रैक्टर ईंट के साथ 50 से अधिक मजदूर मैदान को समतल करने में जुटे हैं। पीडब्ल्यूडी की देखरेख में यहां हेलिपैड बन रहा है।
बरेका के अंडरपास में पहले काफी मलबा पड़ा था। इसे हटवाने के साथ रंगरोगन शुरू किया गया है। सड़क के डिवाइडरों पर रंग रोगन का काम चल रहा है। सड़कों पर सफेद पेटिंग कराई जा रही है। सफाई से लेकर सड़क बनाने के लिए मजदूर लगाए गए हैं। पेड़ों की टहनियों के साथ बरेका खेल मैदान के घास काटे जा रहे हैं।
बाबतपुर से लेकर बरेका के अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर के अलावा बनारस स्टेशन मार्ग की साफ सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। बनारस स्टेशन के सामने एफसीआई मार्ग पर आधी नई सड़क सीमेंट की बनाई गई है। जबकि आधी सड़क पुरानी बिटुमिन की है, जो खराब है। दोनों सड़क ऊपर नीचे हैं। इससे आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ककरमत्ता आरओबी के स्ट्रील पोल पर तिरंगी लाइटिंग लगाई जा रही है। सभी स्ट्रीट पोलों को चेक किया जा रहा है। जहां कम लाइटिंग है वहां तेज लाइटिंग लगाई जा रही है। कई जगहों पर हाईमास्ट भी लगाए गए।
                                            गेस्ट हाउस के कमरा नं 12 और 13 सजाए जा रहे
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                रात्रि विश्राम के मद्देनजर गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 12 व 13 को सजाया जा रहा है। सोमवार की रात्रि में एएसपीजी के साथ डीआरएम भी डटे रहे। बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर लगी एक्सरे मशीन हटाई गई है। बरेका परिसर के अंडरपास, हेलिपैड मैदान और गेस्ट हाउस सभी जगहों पर प्रधानमंत्री के अगवानी की तैयारी जमकर हो रही है। सिनेमा हॉल मैदान के प्रमुख द्वार का रंग-रोगन कर दिया गया है।