सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Police Case filed against 10 named and 60 unknown people including MLA Pallavi Patel in varanasi

Varanasi News: अपना दल कमेरावादी की विधायक पल्लवी पटेल सहित 10 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, वजह जान लें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sun, 27 Apr 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi Latest News: अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल सहित 10 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज की तरफ से दी गई तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। 

Police Case filed against 10 named and 60 unknown people including  MLA Pallavi Patel in varanasi
प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपना दल (कमेरावादी) की सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल सहित 10 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई शनिवार को जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के समीप बगैर अनुमति के धरना-प्रदर्शन और घेराव के आरोप में दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर की गई है।

loader
Trending Videos


दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक, वह गुरुधाम चौराहे पर बैरियर लगाकर फोर्स के साथ मौजूद थे। शनिवार की दोपहर 12 बजे सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व में लोग बिना किसी अनुमति के विधि विरुद्ध तरीके से प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। भीड़ में अपना दल (कमेरावादी) के राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, दिलीप सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, राम लखन पाल, गौरीशंकर पटेल, रविंद्र पटेल, शिव शंकर पटेल और तकरीबन 60 अन्य लोग शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; हेमंत हत्याकांड: पीएम के संसदीय कार्यालय के सामने दो घंटे प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस से नोकझोंक

विधायक को रोक कर उनसे शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने और उनके ज्ञापन को सक्षम अधिकारी तक पहुंचाने के लिए कहा गया। मगर, विधायक पल्लवी पटेल और उनके साथ के लोग गुरुधाम चौराहे पर लगे बैरियर को तोड़ कर प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने उनसे कई बार पीछे हटने के लिए आग्रह किया। इसके बावजूद विधायक पल्लवी पटेल मानने को तैयार नहीं हुई। बल्कि, वह बैरियर पर चढ़ कर आगे जाने का प्रयास करने लगीं। 

इसे भी पढ़ें; Varanasi Top News: हॉस्टल की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा छात्र, अपहरण मामले में दो पर केस समेत प्रमुख खबरें

इस दौरान मौके पर मौजूद महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। विधायक व उनके समर्थकों की वजह से गुरुधाम चौराहे पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। इसके चलते आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और शांति व्यवस्था बाधित हुई। समझाने-बुझाने के बाद भीड़ किसी तरह शांत हुई और सभी को वापस भेजा गया।

क्या बोले अधिकारी
विधायक पल्लवी पटेल और उनके साथ आए लोगों का तरीका सही नहीं था। उनको समझाया गया था कि कलेक्ट्रेट जाकर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दें। यह भी बताया गया था कि शहर में धरना-प्रदर्शन के लिए नियत स्थान वरुणा नदी के किनारे शास्त्री घाट है। इसके बावजूद उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था को बाधित किया। इसलिए मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कराई गई है। - गौरव बंसवाल, डीसीपी, काशी जोन

पुलिस ने किया विधायक के आरोपों का खंडन
विधायक पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता और गालीगलौज की है। इसका पुलिस ने खंडन किया है। डीसीपी काशी जोन ने कहा कि विधायक का आरोप पूरी तरह से गलत है। गुरुधाम चौराहे पर एसीपी भेलूपुर से लेकर मौजूद थे। किसी भी पुलिसकर्मी ने विधायक के साथ अभद्रता या गालीगलौज नहीं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed