{"_id":"67627ae4686454f7b5069bb3","slug":"pwd-will-build-a-27-km-long-state-highway-with-rs-73-crore-2024-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi: 73 करोड़ से 27 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाएगा PWD, 50 से ज्यादा गांवों को मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: 73 करोड़ से 27 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाएगा PWD, 50 से ज्यादा गांवों को मिलेगा लाभ
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 18 Dec 2024 01:04 PM IST
सार
पीडब्लयूडी 73 करोड़ से 27 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाएगा। ये स्टेट हाईवे कछवां, कपसेठी, बाबतपुर और चौबेपुर होते हुए गुजरेगा। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : X@nitin_gadkari
विज्ञापन
विस्तार
लोक निर्माण विभाग 73.71 करोड़ से 27 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाएगा। मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। यह कछवां, कपसेठी और बाबतपुर से चौबेपुर होते हुए निकलेगा। शासन से मंजूरी मिलते ही जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Trending Videos
अजगरा विधानसभा क्षेत्र के कछवां रोड से इस स्टेट हाईवे का निर्माण शुरू होगा। कपसेठी बाबतपुर होते हुए चौबेपुर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-98) के किमी 33.240 से 61.300 तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसी दूरी में सड़क को ठीक करने का काम भी किया जाएगा। अभी इसकी अनुमानित लागत करीब 73.71 करोड़ रखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद नापजोख शुरू कर जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा। मंडल के सभी जनपदों में कुछ और सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए हैं। मंजूरी मिलने के बाद उन पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
करीब पचास से अधिक ग्राम पंचायतों को मिलेगा लाभ
स्टेट हाईवे के निर्माण से 27 किमी की दूरी में करीब 50 से अधिक ग्राम पंचायतें आएंगी। मंजूरी मिलने के बाद इन गांवों की जमीनों का ही अधिग्रहण किया जाएगा। इससे यह गांव सीधे स्टेट हाईवे से जुड़ेंगे और इनकी जमीनों की कीमतों में भी इजाफा होगा। निर्माण के दौरान कुछ जगहों पर अंडरपास बनाए जाएंगे और वहां सर्विस लेन का निर्माण भी होगा। माना जा रहा है कि मंजूरी मिलने के बाद करीब दो साल तक का समय निर्माण पूरा होने में लग सकता है।